संपर्क : 7454046894
अंडकोष में दर्द की जटिलताएं

डॉक्टर अंडकोष में दर्द (testicular pain) के अधिकांश कारणों का सफलतापूर्वक इलाज कर सकता है। लेकिन इलाज न किए गए संक्रमण जैसे- क्लैमिडिया (chlamydia) या वृषण मरोड़ (testicular torsion) जैसी गंभीर स्थितियों के फलस्वरूप अंडकोष (testicles) और अंडकोष की थैली (scrotum) को स्थायी नुकसान पहुँच सकता है। अंडकोष में होने वाली स्थाई क्षति प्रजनन क्षमता को प्रभावित करती है।