माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

आजकल लोगों में माइग्रेन की समस्या बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में आने वाला बदलाव है। लोगों की खान-पान व रहन सहन की आदतों में बहुत बदलाव आए हैं जो कि सेहत से जुड़ी समस्याओं को पैदा करते हैं। माइग्रेन एक मस्तिष्क विकार माना जाता है।
आमतौर पर लोग माइग्रेन की समस्या के दौरान अपने आहार पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जो कि दर्द को और भी बढ़ा सकते हैं। माइग्रेन की समस्या होने पर ज्यादातर लोग दवाओं की मदद लेकर इससे निजात पाना चाहते हैं। लेकिन वे इस बात से अनजान होते हैं कि ये दवाएं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। जानें माइग्रेन में किस तरह के आहार का सेवन करना चाहिए।

  • यूं तो हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन माइग्रेन के दौरान इनका सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इनमें मैग्निशियम अधिक होता है जिससे माइग्रेन का दर्द जल्द ठीक हो जाता है। इसके अलावा साबुत अनाज, समुद्री जीव और गेहूं आदि में बहुत मैग्निशियम होता है।
  • माइग्रेन से बचने के लिए मछली का सेवन भी फायदेमंद होता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन पाया जाता है जो कि माइग्रेन का दर्द से जल्द छुटकारा दिलाती है। अगर आप शाकाहारी हैं तो अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर पाया जाता है।
  • वसा रहित दूध या उससे बने प्रोडक्ट्स माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं। इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन कहते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है। यदि सिर में कोशिका को ऊर्जा नहीं मिलेगी तो माइग्रेन दर्द होना शुरु हो जाएगा।
  • कैल्शियम व मैग्निशियम युक्त आहार को अगर साथ में लिया जाए तो इससे माइग्रेन की समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है।
  • ब्रोकली में मैग्निशियम पाया जाता है तो आप ब्रोकली को सब्जी या सूप आदि के साथ ले सकते हैं। ये खाने में अच्छी लगती है।
  • बाजरा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल पाये जाते हैं। तो ऐसे में माइग्रेन का दर्द होने पर साबुत अनाज से बने भोजन का जरुर सेवन करें।
  • अदरक आयुर्वेद के अनुसार अदरक आपके सिर दर्द को ठीक कर सकता है। भोजन बनाते वक्त उसमें थोड़ा सा अदरक मिला दें और फिर खाएं।
  • खाने के साथ नियमित रुप से लहसुन की दो कलियों का सेवन जरूर करें। यह आपको माइग्रेन की समस्या से बचाता है।  
  • जिन चीजों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जैसे चिकन, मछली, बीन्स,मटर, दूध, चीज, नट्स और पीनट बटर आदि। इन चीजों में प्रोटीन के साथ विटामिन बी6 भी पाया जाता है।
  • माइग्रेन के दौरान कॉफी या चाय की जगह हर्बल टी पीना काफी लाभकारी है। इसमें मौजूद नैचुरल तत्व जैसे अदरक, तुलसी, कैमोमाइल और पुदीना चिंता से निजात दिलाने और मांसपेशियों को तनावरहित करने में कारगर है।
  •  
Vote: 
0
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 48,416 10
2 कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय 5,976 3
3 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 42,257 3
4 जाने हाइपर सेक्सुअलिटी के बारे में सबकुछ 340 2
5 माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार 3,856 2
6 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 695 1
7 ज्यादा देर तक सेक्स करने की आयुर्वेदिक दवा 2,342 1
8 महिलाएं बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये हो रही है प्रेग्नेंट, जानें कारण 44,864 1
9 सप्ताह में इतनी बार सेक्स करना जरूरी है 46,040 1
10 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 212,578 1
11 स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए 90,158 1
12 बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज 37,684 1
13 ज्यादा पानी पीने के नुकसान से हो सकती है किडनी की बीमारी 117 1
14 अच्छे पाचन तंत्र के लिए दिन भर गर्म पानी पिएं 95 1
15 शराब पर डॉक्टरों की चिंता 2,242 1
16 कच्ची प्याज खाने के फायदे पाचन में 94 1
17 RO हटाओ, तुलसी लगाओ 6,379 1
18 सोरायसिस के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 5,441 1
19 चमेली के फूल के आयुर्वेदिक गुण 96 1
20 लंबे समय तक सेक्स करने के लिए स्टार्ट-स्टॉप मेथड 151 1
21 नवरात्र व्रत के दौरान कौन से पेय पदार्थों का सेवन करें 287 1
22 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए पानी का जग पास में रखें 21,566 1
23 सिर दर्द को ठीक करने के लिए केला खाएं 150 1
24 वीर्य को गाढ़ा बनाने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें 425 1
25 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 268,649 1
26 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे 80,856 1
27 लहसुन रात को तकिये के नीचे रखने का जादू 90,701 1
28 आयुर्वेद चिकित्सा में हरीतकी अमृत के समान 6,839 0
29 नीम और उसके फायदे 7,872 0
30 हनीमून पर जाने के लिए टिकट बुक करें 186 0
31 सेक्स से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता 209 0
32 स्मेग्मा (Smegma) 1,232 0
33 सिरदर्द में क्या नहीं खाना चाहिए 144 0
34 जबरदस्त फोरप्ले ही देता है दमदार सम्बन्ध का मजा 31,529 0
35 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 111 0
36 वीडियो गेम खेल कर दूर हो सकता है डिप्रेशन 7,320 0
37 ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण 172 0
38 यौन क्रिया में दर्द का कारण प्रारंभिक गर्भावस्‍था से 699 0
39 उसे सिरदर्द नहीं होता है 204 0
40 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 857 0
41 डॉक्‍टर से परामर्श के बाद ही दे दवाएं 142 0
42 'सोने के पहले न देखें फोन' 3,080 0
43 शुक्राणु की जाँच के तहत अच्छा नमूना कैसे प्राप्त करे 216 0
44 शशांकासन की योग विधि और लाभ 2,337 0
45 गले के दर्द और सूजन से ऐसे पाएं छुटकारा 1,081 0
46 मधूमेह रोग कब और कैसे 3,338 0
47 पति-पत्नी में गृह कलेश निवारण हेतु समस्या का पहले ही समाधान खोजें 135 0
48 नवरात्रि ब्रत किस राशि के लिएशुभ किस के लिए अशुभ 3,790 0
49 कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए दवा वनीला 156 0
50 ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा 4,423 0