झाइयाँ को दूर करने के घरेलु उपाय

चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयां होने से त्वचा के रंग में एक प्रकार की असमानता दिखनी शुरू हो जाती है। त्वचा पर गहरे कत्थई, काले रंग के धब्बे हो जाते हैं। त्वचा का रंग कभी हल्का तो कभी गहरा हो जाता है। दाग का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है। त्वचा में आई इसी असमानता की झाइयां (Pigmentation) कहते हैं। झाइयों की वजह से त्वचा की सतह पर सिर्फ रंग मे बदलाव आता है, पर उसकी संवेदनशीलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। चेहरे पर झाइयां  चांद पर लगे दाग के समान होती है जो चेहरे को सौंदर्य को नष्ट करती है। चेहरे की समस्याओं में से एक झाइयां प्राय: 25-30 वर्ष की उम्र के बाद देखने की मिलती है।

चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयां होने के प्रमुख कारण

  • झाइयां तथा चेहरे पर काले दाग होने के प्रमुख कारणों में मुख्य रूप से त्वचा की ग्रंथी की अनियमितता ,लीवर की खराबी , गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति, एमीबियासिस, हृदय रोग, डायबिटिज, ल्यूकोरिया, एनीमिया, कब्ज, शरीर में Vitamin ‘A’, ‘E’ की कमी होना आदि कारणों से झाइयों की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  • चिडचिडापन , मानसिक तनाव, अत्यधिक चिंता करने से भी झाइयों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह भी पढ़ें – मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के उपाय |
  • झाइयां होने के अन्य कारणों में शराब, धूम्रपान लम्बे समय तक दवाइयों का सेवन , नींद की गोलियों का सेवन भी झाइयों का कारण बन सकती है।
  • अत्यधिक गहरा मेकअप, बार-बार ब्लीच करवाना, तेज धूप में अधिक घूमना, सस्ते व तेज रासायनिक पदार्थ वाले सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करना, रूज, फाउंडेशन, Hair Dye का नियमित प्रयोग करने से भी चेहरे पर झाइयों की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  • झाइयां होने का प्रमुख कारण लापरवाही है वह चाहे पौष्टिक भोजन लेने में हो या चेहरे के रख-रखाव में। अधिक पुराने सौंदर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल से भी झाइयां होती है।

चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयों का घरेलू इलाज

  • झाइयां दूर करने के लिए आधा चम्मच शहद (Honey) में 4-5 बूंद सिरका मिलाकर झाइयों पर लगाएं। शहद में मैग्नेशियम, कैल्शियम, बीटा कैरीओस्टेटिक आदि तत्व पाए जाते हैं, तथा सिरके में पाए जाने वाले तत्व चेहरे पर उत्पन्न हुए दाग-धब्बों और झाइयों को साफ कर देते हैं। यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करें।
  • आधा चम्मच चंदन, आधा चम्मच हलदी और थोड़ी सी केसर मिलाकर दूध में पेस्ट बना लें। इसे नियमित रूप से लगाने से झाइयां दूर हो जाती हैं। हलदी में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को मुलायम व चिकनी बनाते हैं। हलदी रक्तशोधक व कीटाणुनाशक भी होती है। इसमें पाए जाने वाले खनिज पदार्थ, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक त्वचा पर उत्पन्न झाइयों को साफ करते हैं। चंदन त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। केसर त्वचा को मुलायम बनाती है व रंगत प्रदान करती है। इस प्रयोग को नियमित करने से झाइयां दूर होती हैं तथा त्वचा साफ व उजली बनती है।

 
झाइयां

  • एक चम्मच खीरे का रस, एक चम्मच गाजर का रस, एक चम्मच टमाटर का रस अच्छी प्रकार मिलाकर नियमित रूप से झाइयों पर लगाने से झाइयां दूर होती हैं। खीरा, गाजर और टमाटर में पाए जाने वाले तत्व अच्छे Bleach का काम करते हैं। इनमें पाया जाने वाला ए.एच.ए. (एल्फा हाइड्रोक्सी एसिड) दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करता है। पढ़ें यह भी – झाइयों से छुटकारा पाने की आधुनिक तकनीक 
  • एक चमम्च संतरे के छिलके का पाउडर और इसमें आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे झाइयों पर लगाएं। संतरे में Vitamin ‘A’, ‘B-2’, iron, phosphorus, copper, folic acid, protein, sodium, calcium पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। संतरे और गुलाबजल में पाए जाने वाले तत्व झाइयों को दूर करते हैं तथा त्वचा को कोमल व आकर्षक बनाते हैं।
  • पके पपीते के स्लाइज को झाइयों पर रगड़ने से झाइयों की समस्या दूर होती है। पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम त्वचा पर प्रभाव डालकर झाइयों को दूर करते हैं। ये तत्व मृत कोशिकाओं को भी हटाते हैं तथा त्वचा को पोषण भी देते हैं। पपीते का उपरोक्त विधि के अनुसार नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा साफ, सुंदर, मुलायम और दाग रहित बनती है।
  • एक चम्मच मूली के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे की झाइयों पर लगाने से झाइयां दूर हो जाती हैं। मूली में Vitamins A, B, C, calcium, phosphorus, iron आदि होते है जो झाइयों को दूर करते हैं। यह त्वचा की कोशिकाओं को ऊर्जा व पोषण भी देते हैं। इस प्रयोग के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरा सुंदर, मुलायम और आकर्षक बनता है।
  • शहद, नींबू, कच्चा दूध समान मात्र में मिलाकर झाइयों पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो दें। इससे चेहरे के काले दाग धब्बे और झाइयां हट जाती है |
  • एक बड़ा चमम्च मुल्तानी मिट्टी, तीन बड़े चमम्च संतरे के छिल्को का पाउडर आवश्यकतानुसार खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठण्डे पानी से धो लें। 
  • आंवले (Amla) और नीबू (Lemon) का रस बराबर मात्रा में चेहरे और गर्दन पर मालिश करने से चेहरे की झाइयां धीरे-धीरे मिट जाती हैं और चेहरे का रंग भी साफ हो जाता है।
  • तुलसी की पत्तियों का रस कच्चे नारियल के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करने से भी झाइयां दूर हो जाती है।

झाइयों से छुटकारा पाने के लिए इन बातों पर ध्यान दें

  • चेहरे की छाई या झाइयों से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से बचें। यदि निकलना आवश्यक हो, तो छतरी लेकर निकलें । 
  • तनाव मुक्त रहें, हमेशा प्रसन्नचित रहें, खुलकर हसें ।
  • देर रात तक न जगे। भरपूर नींद लें। सुबह जल्दी उठे।
  • गहरा मेकअप न करें। रात्रि में सोते समय मेकअप अवश्य उतार दें।
  • चेहरे पर झाइयां होने पर Hair Dye का इस्तेमाल करने वालों को कुछ समय के लिए बालों में डाई लगाना बंद कर देना चाहिए।
  • चेहरे पर झाइयां होने पर रक्त की जांच करवाएं। रक्त में Hemoglobin की कमी होने पर डॉक्टर की सलाह पर Iron tablets का सेवन करें।
  • दिन-भर में 10-15 गिलास पानी अवश्य पिएं। पानी त्वचा की शुष्कता (ड्रायनेस) को दूर करता है। 
  • चेहरे को बार-बार ब्लीच न करवाएं। अधिक bleaching करने से झाइयां पड़ जाती हैं। जब भी bleaching करवाएं, तो इसके बाद फेशियल अवश्य करवाएं, ताकि ब्लीचिंग के कारण उत्पन्न हुई शुष्कता से Skin Burn (त्वचा का जल जाना) की समस्या उत्पन्न न हो ।
  • चेहरे पर झाइयां होने पर Bleach नहीं करवाना चाहिए, इससे झाइयां अधिक बढ़ जाती हैं। अगर आप घर पर ही ब्लीच करना चाहती है तो  |दूसरों की सौंदर्य सामग्री का उपयोग न करें। इससे त्वचा पर इन्फेक्शन होने का भय रहता है।
  • अधिक पुराने सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग से बचें। 
  • अपने भोजन में Vitamin A, vitamin E, protein युक्त खाद्य पदार्थ अवश्य शामिल करें।
  • चेहरे व गर्दन की स्वच्छता व देखभाल का पूरा ध्यान रखें।
Vote: 
5
Average: 5 (1 vote)

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 मोच के उपाए 5,032 2
2 खराब पेट को सही करते हैं ये घरेलू नुस्खे 1,575 1
3 कान की समस्याएं का करे निदान 247 1
4 खुश रहने के लिये खूब खाएं फल और सब्‍जियां 6,278 1
5 ब्रह्मचर्य....स्वस्थ वैवाहिक जीवन का आधार 1,952 1
6 विटामिन डी की कितनी मात्रा ज़रूरी 4,612 1
7 दही दूर कर सकता है अपके पैरों का फंगल इंफेक्शन 5,843 1
8 स्पर्म लीकेज (वीर्य रिसाव) क्या है, कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट 3,231 1
9 कई एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है चक्रफूल, इन रोगों का करता है नाश 131 1
10 घर पर पुरुष फंगल इन्फेक्शन का इलाज कैसे करें 295 1
11 हस्तमैथुन क्यों किया जाता है? 585 1
12 पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय 1,716 1
13 बवासीर क्या होती है? क्या इसका कोई घरेलू इलाज है? 5,036 1
14 क्यों होता है अल्जाइमर 2,957 1
15 आंख की एपीस्कलेराइटिस : लक्षण, कारण, उपचार को करें निरोग 5,666 1
16 मस्सा या तिल हटाना 21,436 1
17 नवरात्रि ब्रत किस राशि के लिएशुभ किस के लिए अशुभ 3,856 0
18 यौन कमजोरी को दूर करने के आसान उपाय लहसुन का सेवन 434 0
19 ओरल सेक्स प्यूबिक लाइस या क्रेब्स का मुख्य कारण 254 0
20 घने बालों के लिए घरेलू उपाय 642 0
21 पानी न होने पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अच्छा है 171 0
22 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 221 0
23 पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए स्टॉप-स्टार्ट तकनीक इस्तेमाल करें 471 0
24 पीलिया होने पर घरेलु इलाज 9,294 0
25 नाईट फॉल या स्वप्नदोष कितना कॉमन है 243 0
26 साइटिका के लिए घरेलू नुस्खे 1,348 0
27 केला और शहद की स्मूदी नवरात्रि व्रत के लिए 300 0
28 एक्जिमा (खुजली) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 4,428 0
29 सुबह उठने के बाद क्‍यों होता है कमर दर्द 3,806 0
30 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे फर्टाइल दिन का पता कैसे करें? 188 0
31 शहद में छिपा है सेहत का राज़ 3,645 0
32 अंकुरित अनाज है शाकाहारी लोगों के लिए सर्वोत्तम नाश्ता 226 0
33 आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार के लिए प्रसन्न जोड़ों को दिशानिर्देश 1,565 0
34 हर्निया परिचय कारण लक्षण भोजन पथ्य अपथ्य उपचार 9,284 0
35 सेक्स क्षमता में कमजोरी के कारण 269 0
36 स्तंभन दोष को कम करने के लिए जीवन शैली परिवर्तन और उपचार 341 0
37 अंडकोष क्या है 320 0
38 नीचे के बाल हटाने के बाद आता है पसीना 280 0
39 नीम और उसके फायदे 7,963 0
40 होंठो पर कंसीलर का उपयोग करें 279 0
41 व्रत में खाते हैं कुट्टू का आटा, तो ये 5 जरूरी बातें आपके लिए 5,679 0
42 सुबह उठते ही चेहरे पर दिखती है सूजन तो जरूर जानिए इसकी वजह 3,268 0
43 योनि से बदबू आना 278 0
44 धातु रोग की घरेलू दवा लौकी का जूस 603 0
45 स्‍तंभन दोष या इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन क्‍या है 292 0
46 फिजिकल रिलेशनशिप के फायदे ब्लड प्रेशर में कमी 281 0
47 वीडियो गेम खेल कर दूर हो सकता है डिप्रेशन 7,390 0
48 बेवफा औरत की पहचान 268 0
49 यह तेल लगाएँ - सफेद बालों को जड़ से काला करें. 9,200 0
50 बच्चों में खाने की अच्छी आदतें विकसित करें 4,189 0
51 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 234 0
52 दर्दनाक स्खलन का कारण हो सकती है पुडेंडल न्यूरोपैथी 252 0
53 सुबह उठ के पहले क्या खाना चाहिए ? 475 0
54 जानिए हंसना सेहत के लिए क्यों है जरूरी 353 0
55 अंडकोष में गांठ का घरेलू इलाज 10,918 0
56 पीरियड्स के दौरान योनि में खुजली का कारण ट्राइकोमोनिएसिस 398 0
57 मधूमेह रोग कब और कैसे 3,508 0
58 शीघ्रपतन कैसे होता है? 217 0
59 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,383 0
60 अश्वगन्धा के लाभ 5,041 0
61 अपोजिट सेक्स के प्रति अट्रैक्शन का कारण फेरोमोन्स केमिकल 223 0
62 डिब्बाबंद खाना होता है नुकसानदेह 6,579 0
63 पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए असली खाना खाएं 226 0
64 पवनमुक्तासन कैसे करें? 2,143 0
65 अश्वगंधा के फायदे शरीर के लिए उत्तम प्रकार का टॉनिक 5,721 0
66 ऐसे में अपने पार्टनर को भरपूर मजा दें 239 0
67 ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण 228 0
68 पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी 483 0
69 रोज सेक्स करने से नजर आते हैं ये बदलाव 507 0
70 गिलोय के फायदे और अनेक प्रकार से रोगों से छुटकारा 16,842 0
71 तिल के तेल फायदे हेयर 276 0
72 क्या लोगों का खान-पान बदल गया? 4,071 0
73 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,431 0
74 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 878 0
75 शुक्राणु की जाँच के तहत अच्छा नमूना कैसे प्राप्त करे 302 0
76 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का घरेलू उपाय स्वस्थ आहार 652 0
77 सेक्सुअल इंटरकोर्स करने का सही तरीका माहौल को रोमांटिक बनाएं 210 0
78 हार्ट फेल होने से चली जाती है 23 प्रतिशत लोगों की जान 4,654 0
79 अच्छे पति के गुण वफादार होना 265 0
80 आयुर्वेद चिकित्सा में हरीतकी अमृत के समान 6,934 0
81 झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय 5,390 0
82 स्तन के आकार में बदलाव 356 0
83 कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए दवा वनीला 217 0
84 वीर्य पतला होने के कारण और उपाय 277 0
85 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 501 0
86 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 182 0
87 कोरोना वायरस और गर्म मौसम को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग 313 0
88 नामर्दी से बचने के उपाय 524 0
89 व्यस्त होने पर भी आपके लिए समय निकालना 406 0
90 कब्‍ज, मोटापा और मधुमेह का खात्‍मा करता है कच्‍चा केला खाने का ये तरीका 4,644 0
91 पेनिस की शुष्क त्वचा का कारण स्नेहक-मुक्त हस्तमैथुन या सेक्स 435 0
92 डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे 2,001 0
93 चंदन के फायदे 4,652 0
94 आयु 3-5 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 454 0
95 खासी का काढ़ा 5,909 0
96 सेहतमंद रहने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए 359 0
97 शशांकासन की योग विधि और लाभ 2,407 0
98 विटामिन डी के फ़ायदे 4,084 0
99 ये तकनीक कितनी कारगर है? – 263 0
100 सेक्स से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता 280 0