ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी क्यों ज़रूरी है?

जम्मू में रहने वाली कमल कामरा को ब्रेस्ट कैंसर था. नवंबर में उनकी ब्रेस्ट सर्जरी हुई और जनवरी में कीमोथेरेपी शुरू हो गई.

कमल कहती हैं कि अगर मैं अपने केस को देखते हुए बोलूं तो मुझे लगता है कि लोगों में डर ज़्यादा है. जबकि इतना घबराने की ज़रूरत है नहीं.

"पहले कीमो सेशन के दौरान मुझे डर लगा था. मुझे कीमो के आठ सेशन लेने के लिए बोला गया था. लेकिन बाद में मुझे कहा गया कि चार ही सेशन काफी हैं."

अपने अनुभव के बारे में कमल बताती हैं, "यह बिल्कुल वैसे ही है, जैसे ग्लूकोज़ चढ़ता है. तीन घंटे के भीतर दवा शरीर में घुल जाती है. हालांकि थोड़ी कमज़ोरी महसूस होती है और मुंह में छाले भी पड़ जाते हैं, लेकिन बहुत अधिक डरने की ज़रूरत नहीं है."

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

कमल कहती हैं कि ब्रेस्ट सर्जरी के बाद सबसे अधिक साइकोलॉजिकल दबाव होता है. शरीर का एक हिस्सा कट चुका होता है...बाल झड़ रहे होते हैं. लोगों के सवाल ज़्यादा एहसास कराते हैं.

कमल जैसी बहुत सी महिलाएं हैं जो पहले कैंसर के दर्द से जूझती हैं और बाद में साइकोलॉजिकल दबाव से. लेकिन हाल में हुई एक स्टडी बहुत सी महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है.

इस रिसर्च में ये दावा किया गया है कि अगर शुरुआत में ही महिलाएं सजगता बरतें और जांच कराएं तो वे कीमोथेरेपी कराने से बच सकती हैं.

इसके अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित क़रीब 70 फ़ीसदी औरतों को तो कीमोथेरेपी की ज़रूरत ही नहीं होती. अगर ब्रेस्ट कैंसर के ख़तरे को शुरुआती वक़्त में ही भांप लिया जाए तो बहुत सी महिलाओं को कीमोथेरेपी के दर्द से बचाया जा सकता है.

इसमें आनुवांशिक जांच भी शामिल है.

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटSCIENCE PHOTO LIBRARY

इस रिसर्च के सामने आने के बाद कैंसर का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इससे महिलाओं को कीमोथेरेपी के दर्द को नहीं सहना पड़ेगा. सिर्फ़ सर्जरी और हार्मोन थेरेपी से ही उनका इलाज संभव हो जाएगा.

कीमोथेरेपी को ख़ासतौर पर सर्जरी के बाद किया जाता है ताकि ब्रेस्ट कैंसर बढ़े नहीं या फिर दोबारा न हो जाए.

मौजूदा समय में जिन महिलाओं का कैंसर टेस्ट लो स्कोर होता है उन्हें कीमो की ज़रूरत नहीं होती है लेकिन जिनमें हाई स्कोर होता है, उन्हें निश्चित तौर पर कीमो करवाने के लिए कहा जाता है.

लेकिन औरतों की एक बड़ी संख्या ऐसी होती है जो न तो लो स्कोर में होती हैं और न ही हाई स्कोर में...ऐसी स्थिति में अक्सर असमंजस होता है कि क्या करें और क्या नहीं.

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो इन औरतों के सर्वाइव करने की संभावना कीमो के बिना और कीमो के बाद...दोनों ही स्थिति में बराबर होती है.

कितनी वाजिब है ये स्टडी?

अपोलो हॉस्पिटल में बतौर ब्रेस्ट कैंसर सर्जन काम करने वाले डॉक्टर शोएब ज़ैदी कहते हैं कि ये रिसर्च भारतीय संदर्भ में उतनी वाजिब नहीं है जितना पश्चिमी देशों के संदर्भ में.

डॉक्टर ज़ैदी के मुताबिक़, "पश्चिमी देशों में ब्रेस्ट कैंसर के जो ज़्यादातर (लगभग 70 फ़ीसदी मामले) मामले आते हैं वो प्रारंभिक चरण में होते हैं लेकिन भारत में ज़्यादातर मामले एडवांस स्टेज में सामने आते हैं. ऐसे में कीमोथेरेपी करना ज़रूरी हो ही जाता है."

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

"ये स्टडी मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जिनका कैंसर शुरुआती दौर में हो. किसी को कीमोथेरेपी की ज़रूरत है या नहीं ये पता लगा पाना इतना आसान भी नहीं होता. कई बार कुछ टेस्ट करने पड़ते हैं. इसके लिए Oncotype DX टेस्ट कराना पड़ता है लेकिन ये टेस्ट काफी महंगा होता है. ऐसे में एक बहुत बड़ा वर्ग ये टेस्ट नहीं करा पाता. इस टेस्ट की क़ीमत, कीमोथेरेपी से ज्यादा होती है."

डॉक्टर ज़ैदी कहते हैं कि अगर ये टेस्ट हो जाए तो ये पता चल जाता है कि कैंसर के दोबारा हो जाने के चांसेज़ कितने हैं. अगर डॉक्टर को ऐसा लगता है कि कैंसर दोबारा से नहीं होगा तो कीमोथेरेपी नहीं दी जाती है, लेकिन अगर लगता है कि कैंसर का ख़तरा आगे भी हो सकता है तो कीमो की जाती है.

बतौर डॉक्टर ज़ैदी, डॉक्टरों द्वारा कीमोथेरेपी की सलाह इसलिए दी जाती है कि कोई ख़तरा न रह जाए. क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अब भी महिलाओं में उतनी जागरुकता नहीं है और ऐसे में जो ज़्यादातर मामले आते हैं वो एडवांस स्टेज में ही आते हैं. ऐसे में होता ये है कि "सेफ़ साइड" लेते हुए डॉक्टर कीमो की सलाह देते हैं.

क्या होता है असर?

कीमोथेरेपी से कई ज़िंदगियां तो बच जाती हैं लेकिन कीमोथेरेपी के दौरान दी गईं दवाइयों का लंबे समय तक असर बना रहता है. जिससे उल्टियां आना, चक्कर आना, बांझपन और नसों में दर्द जैसी परेशानियां हो जाती हैं.

कई मामलों में तो ये दिल का दौरा पड़ने का भी कारण हो सकता है. कुछ महिलाओं में कीमोथेरेपी के बाद ल्यूकोमेनिया की शिकायत हो जाती है.

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटSCIENCE PHOTO LIBRARY

ब्रेस्ट कैंसर के कारण क्या-क्या हो सकते हैं...?

-जिन औरतों की शादी नहीं होती है उनमें ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा अधिक होता है.

- जो महिलाएं ब्रेस्टफ़ीड नहीं करातीं, उनमें भी ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा अधिक होता है.

- जिन महिलाओं का पीरियड्स लंबे समय तक रहता है, उनमें भी इसका ख़तरा अधिक होता है.

- बढ़ती उम्र के साथ इसका ख़तरा बढ़ता जाता है.

- अगर पहली प्रेग्नेंसी में देरी होती है तो भी ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है.

कहां हुई है ये रिसर्च?

न्यूयॉर्क के अल्बर्ट आइंस्टाइन कैंसर सेंटर में हुई इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर समय रहते पता चल जाए तो कीमो के दर्द के साथ ही बिना वजह पैसे ख़र्च होने से भी रोका जा सकता है.

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटWORLDWIDE BREAST CANCER

हालांकि ये अध्ययन सिर्फ़ औऱ सिर्फ़ उन महिलाओं के लिए है जिनमें ब्रेस्ट कैंसर शुरुआती दौर में ही पकड़ में आ जाए. या फिर जो हॉर्मोन थेरेपी करवा रही हों और जिनका कैंसर लिम्फ़ नोड्स (लसिका) तक नहीं पहुंचा हो.

 

कीमोथेरेपीइमेज कॉपीरइटSPL

क्या हैं लक्षण...?

डॉक्टर ज़ैदी मानते हैं कि भारतीय महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का ख़तरा बढ़ रहा है. चिंता की बात ये है कि भारतीय महिलाओं में जागरुकता की कमी है.

ब्रेस्ट में आई गांठ को वे संजीदगी से नहीं लेती हैं.

अगर लक्षणों की बात की जाए तो शुरुआती समय में ब्रेस्ट में गांठ महसूस होती है. पहले तो इसमें कोई दर्द नहीं होता है लेकिन एक वक्त के बाद इसमें दर्द भी होने लगता है और गांठ बड़ी होती जाती है.

समय पर डॉक्टर के पास नहीं जाएं तो ये गांठ बढ़ जाती है और इसमें पस भरने लगता है और ये फटकर निकलने भी लगता है.

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में सबसे अहम सर्जरी होती है. एडवांस केस में सर्जरी के अलावा कीमोथेरेपी की जाती है. साथ ही हॉर्मोनल इंजेक्शन भी दिए जाते हैं. इसके अलावा रेडियो थेरेपी भी होती है. जिसमें एक्स-रेज़ दी जाती हैं, जिससे ट्यूमर खत्म होता है.

 

यह भी पढ़ें

दुबली रह कर दूर रहिए स्तन कैंसर से

'ब्रेड में कैंसर पैदा करने वाले रसायन,' होगी जांच

कलौंजी का तेल – दूर रखें कैंसर डायबिटीज

संभलकर! हफ्ते में पीएंगे शराब के 7 पैग तो हो जाएंगे प्रोस्टेट कैंसर का शिकार

ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी क्यों ज़रूरी है?

कैंसर, बीमारी नहीं बिजनेस है, जानें चौंकाने वाला सच

यकृत कैंसर के को दूर करने के उपाय

गले में सूजन और दर्द, लिम्फोमा कैंसर के हो सकते हैं संकेत

कैंसर से बचने के घरेलु उपाय

गाजर है ब्रेस्ट कैंसर से बचाव का बेहतर उपाय

सेब बचाता है स्किन कैंसर से

गन्ने के रस में है कैंसर से लड़ने की ताकत

स्किन कैंसर से नहीं बचा सकते सन्सक्रीन

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्‍या हैं?

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,786 41
2 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,248 40
3 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 531 28
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,575 17
5 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,709 17
6 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 646 16
7 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 333 15
8 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 476 15
9 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 405 14
10 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 562 14
11 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,834 11
12 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,060 11
13 लड़कों को समझने के तरीके 318 11
14 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,567 11
15 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 418 10
16 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 405 10
17 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,135 9
18 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,164 9
19 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 307 9
20 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,486 9
21 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 296 9
22 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,813 8
23 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,427 8
24 हनीमून क्या है? 366 8
25 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 320 8
26 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 265 7
27 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 310 7
28 बच्चा कैसे होता है 964 7
29 गुलाब के औषधीय गुण 7,513 7
30 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 389 7
31 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,516 7
32 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,561 7
33 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,440 7
34 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 229 6
35 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 228 6
36 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 316 6
37 लड़कों की ऑंखें सबसे ज्यादा पसंद करती है लड़कियां 370 6
38 गूलर के औषधीय गुण 381 6
39 क्या आपका बच्चा चाय पीता है, तो जरूर पढ़ें 4,673 6
40 मक्का के दाने खाने का फ़ायदा 7,572 6
41 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 339 6
42 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,776 5
43 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 322 5
44 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 308 5
45 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,313 5
46 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,421 5
47 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
48 स्वास्थ्य क्या है जाने और एक प्रकार के विज्ञान की तरह 4,061 5
49 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
50 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,114 5
51 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 305 5
52 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
53 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 398 5
54 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
55 लड़की को सेक्स के लिए गरम करने के लिए नितंबों से खेले 1,022 5
56 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 259 5
57 जल्द घसीटना शुरू कर देते है शीतकाल में जन्म लेने वाले बच्चे 6,458 5
58 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
59 पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें लड़के का गर्भ धारण करने के लिए क्या करें 458 5
60 चुकंदर खाने के फ़ायदे 3,171 5
61 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,063 5
62 पति और पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने का तरीका माफ़ करें 276 5
63 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
64 बेवफा औरत की पहचान 318 4
65 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,007 4
66 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 710 4
67 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
68 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,845 4
69 समयपूर्व स्खलन या प्रीमैच्योर इजैकुलेशन से निपटने का सबसे बेहतर उपाय है स्क्वीज टेक्नीक, जानें कैसे करें अभ्यास 261 4
70 ओवुलेशन क्या है ? 182 4
71 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
72 पक्का आम खाने के फायदे 3,894 4
73 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 205 4
74 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 295 4
75 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
76 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 265 4
77 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 872 4
78 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
79 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 379 4
80 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
81 फोन पर बात करके करें रोमांस 373 4
82 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 222 4
83 बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार 1,809 4
84 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
85 मुझे कब कंडोम लगाना चाहिए? 296 4
86 ब्रेस्‍ट सुडौल और आकर्षक बनाने के घरेलू नुस्खे 8,482 4
87 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 283 4
88 स्टार्ट-स्टॉप मेथड आपको कितने समय तक करनी चाहिए 284 4
89 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
90 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
91 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 374 4
92 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
93 स्पर्म लीकेज का कारण 329 4
94 यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय 1,428 4
95 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 319 4
96 हस्तमैथुन के फायदे और नुकसान 543 4
97 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,916 4
98 सफेद धब्बों को दूर करने के लिए ये घरेलू उपाय 2,903 4
99 दिन में सोने के फायदे और नुकसान 433 4
100 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 559 4