बिमारियों का घर हैं ब्रेड

बिमारियों का घर हैं ब्रेड

आपके घर में अक्सर ब्रेड और पांव आते होंगे.

सुबह का नाश्ते से लेकर शाम के नाश्ते तक आप और आपके बच्चे ना जाने कितनी बार ब्रेड और पांव खाते होंगे.

आपको भी लगता होगा कि चलो कोई बात नहीं, बेटा बटर लगाकर ब्रेड ही तो खा रहा है.

चलिए इसको छोड़िये और यह देखिये कि कई बार तो माँ-बाप ही अपने छोटे-छोटे बच्चों को बचपन से ब्रेड ही खिलाते हैं. ब्रेड जिसे डबल रोटी भी बोला जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह जल्द बच्चों-बड़ों का पेट भर देती है और इसको खाने के बाद काफी समय तक भूख नहीं लगती है.

 
अब जरा पाव की बात करें तो आजकल बर्गर और वडा के साथ यह खूब फेमस हो रहा है. आराम से बैठकर हम बर्गर खाते हैं और तब खुद को विकसित समझते हैं.
 
अब जरा घर की बनाई दो दिन की पुरानी रोटी खा लीजिये

अब आपसे कोई यह बोल दे कि घर में रखी दो दिन पुरानी रोटी खा लीजिये तो तब आप गुस्से से लाल पीले हो जायेंगे लेकिन यह रोटी नहीं खायेंगे. लेकिन आपको आज हम बता दें कि जो आप ब्रेड और पाव खा रहे हैं वह तो कम से कम 5 से 6 दिन पुराना सामान होता है और कई बार तो सप्ताह भर पुराने आटे से ब्रेड और पाव का निर्माण हो रहा है.

पढ़ाई लिखाई के इस दौर में पढ़े लिखे अनपढ़ लोगों की संख्या अधिक होती जा रही है.

हम दुकान पर जाते हैं और एक्सपायर डेट देखकर ब्रेड ले आते हैं. अब एक बात का जवाब आप दीजिये कि जो ब्रेड बचती हैं आखिर वह कहाँ जाती हैं? कम्पनी के पास इस बात का जवाब होगा, इसकी उम्मीद उनसे आप मत कीजिये. वह बोलेंगे कि जानवरों को खिला दी जाती हैं. तो क्या आपको लगता है कि यह बहुराष्ट्रीय कम्पनियां ऐसा कर सकती हैं. असल में सच यह है कि वह आपके पास लौटकर वापस आ जाती हैं.

बिमारियों का घर हैं ब्रेड

जो लोग ब्रेड और पांव का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं, उन लोगों को बीमारियाँ भी उतनी ज्यादा होती हैं. ब्रेड और पांव खाने से मोटापा बढ़ता है. शुगर के मरीज के लिए तो ब्रेड जहर है. दिल की बीमारियों का डर ब्रेड खाने से बढ़ जाता है.

गेहूं वाली ब्रेड भी बेकार है क्या?

तो इसका जवाब हां है. आपको अगर लगता है कि कम्पनियां आपके लिए अच्छा गेहूं खरीदती हैं तो यह आपकी बेवकूफी है. सबसे खराब क्वालिटी का गेंहू ब्रेड बनाने में उपयोग किया जाता है. साथ ही साथ जिस तरह से यहाँ आटा गूंथा जाता है, उसको बताने पर तो बड़ा हंगामा हो जाने के चांस हैं.

क्या ब्रेड एक भारतीय खाना है?

आपको अगर ऐसा लगता है कि ब्रेड एक भारतीय खाना है तो आप गलत सोच रहे हैं.

ब्रेड जैसी चीजें और पाव, यह सब यूरोप का खाना है. ब्रेड उन देशों का भोजन है जहाँ सालभर सर्दी रहती है और बहुत अधिक सर्दी रहती है. तापमान इतना कम होता है कि पानी की बर्फ बनी होती है. तब यहाँ पर आटा गुथने के लिए भी पानी नहीं होता है और इसलिए यहाँ एक बार में ही आटा बनाकर ब्रेड बना दी जाती है.

ये लोग दिन में दो बार ही खाते हैं इसलिए ब्रेड पेट में जाकर फूल जाती हैं और कई घंटों में पचती हैं. इससे इन लोगों को भूख कम लगती है. आटे को सड़ाकर जब ब्रेड बनती है तो यह इन देशों में कई दिनों तक रखी रहती हैं. सर्दी इतनी कि यह खराब नहीं होती हैं और ठंडे लोगों के पेट में जाकर रखी रहती हैं.

वहीँ भारतीय वातावरण के अनुसार ब्रेड जहर का काम करती है.

यहाँ तापमान इतना नहीं होता है कि आप आटा ना गुंथ सको. साथ ही साथ ब्रेड इतने गर्म देश के लोगों के लिए अत्यधिक नुकसानदायक होती है. कई दिनों तक यह पेट में पड़ी रहती हैं. पेट में पड़ी-पड़ी बदबू देने लगती हैं.

तो अब आप इस बात का निर्धारण आप कीजिये कि आपको अब भी क्या यह जहर खाना है?

तो सच यही है जो हमने आपको बता दिया है बाकी जीवन आपका है और यह शरीर भी आपका है, आप जो चाहे इसके साथ कर सकते हैं.

Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय 1,718 3
2 क्या लोगों का खान-पान बदल गया? 4,073 2
3 मोच के उपाए 5,032 2
4 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 177 2
5 टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 1,656 2
6 कई एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है चक्रफूल, इन रोगों का करता है नाश 132 2
7 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 126 2
8 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 43,421 2
9 हाथ-पैरो का सुन्न हो जाना और हाथ और पैरो में झनझनाहट होना जानें इस प्रकार 27,980 2
10 एचपीवी संक्रमण का उपचार 344 2
11 भीगे हुए चने 168 1
12 आयुर्वेद चिकित्सा में हरीतकी अमृत के समान 6,935 1
13 स्तन के आकार में बदलाव 357 1
14 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,787 1
15 प्यूबिक लाइस (जघन जूँ) क्या है 540 1
16 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 9,171 1
17 योनि पेसरी का उपयोग से होता है योनी कैंसर 182 1
18 बेवफा औरत की पहचान 269 1
19 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 222 1
20 सर्दी-जुखाम और बुखार के घरेलू नुस्ख़े 974 1
21 कान की समस्याएं का करे निदान 247 1
22 परिवार के लिए बुरा है मम्मी-पापा का मोबाइल 3,760 1
23 स्कूलों में सेक्स शिक्षा क्यों महत्वपूर्ण है? 191 1
24 उम्र की लंबी पारी खेलने के लिए, करें योगर्ट का सेवन जरूर 1,672 1
25 खराब पेट को सही करते हैं ये घरेलू नुस्खे 1,575 1
26 मलाई खाने के फायदे 139 1
27 स्वाद से भरपूर पोहे खाने के लाभ और फायदे 13,734 1
28 ख़तरनाक है सेक्स एडिक्शन 33,162 1
29 स्पर्म टेस्ट की जाँच की कीमत 259 1
30 निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और घरेलू नुस्ख़े 1,125 1
31 अपोजिट सेक्स की ओर अट्रैक्शन डाइट से भी होता है 221 1
32 आई कॉन्टैक्ट से जानें लड़के की दिल की बात 185 1
33 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 60,471 1
34 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,504 1
35 सच है! लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त नही हो सकते 5,612 1
36 किसी लड़के के साथ फ्लर्ट करने पर उसको बुरा लगना 242 1
37 ओवुलेशन कब होता है? 561 1
38 पुरुषों की यौन समस्‍या है स्‍खलन में परेशानी 257 1
39 पेनिस कैंसर क्या है 468 1
40 टीकाकरण कराकर बच्‍च्‍ो को इससे बचाएं 227 1
41 सभी प्रकार के घावों में कारगर है लेड 8,778 1
42 'एमपी3 प्लेयर से बहरेपन का ख़तरा' 4,677 1
43 खुश रहने के लिये खूब खाएं फल और सब्‍जियां 6,278 1
44 लगातार जननांग उत्तेजना विकार के लिए थेरेपी 228 1
45 अच्छा सेक्स कैसे करें में सेक्स करने की प्रक्रिया को जानें 2,385 1
46 कीमोथेरेपी से योनी के कैंसर का इलाज 252 1
47 बेवफा लड़की के लक्षण, आपको अपना मोबाइल न दें 178 1
48 सेक्‍स के दौरान ऐंठन पर डॉक्‍टर से संपर्क कब करें 587 1
49 चेहरे और शरीर की हार्डवेयर की मालिश करवाये इस प्रकार 2,900 1
50 मांसपेशियों के दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 690 1
51 यौन संचारित रोगों की रोकथाम और एसटीडी बचने के तरीके 248 1
52 हैल्दी बालों के लिए डाइट 3,355 1
53 स्क्वीज टेक्नीक करने का तरीका 349 1
54 सेक्सुअल वीकनेस दूर करने के लिए डार्क चॉकलेट 421 1
55 दूध को इस प्रकार पिये 7,674 1
56 मलेरिया के कारण, लक्षण और उपचार 1,044 1
57 व्यवहार संबंधी तकनीक से शीघ्र स्खलन का इलाज 166 1
58 कितना विटामिन डी सप्लीमेंट ठीक है? 3,774 1
59 पक्का आम खाने के फायदे 3,847 1
60 त्वचा के कालेपन से निजात पाने के घरेलू उपाय 1,137 1
61 क्या योनि या गुदा सेक्स से मौखिक सेक्स सुरक्षित है? 470 1
62 डार्क सर्कल के लिए घरेलू नुस्खे 402 1
63 ब्रह्मचर्य....स्वस्थ वैवाहिक जीवन का आधार 1,952 1
64 सेक्सुअल एक्टिविटी” क्या है? इसका क्या मतलब है? 193 1
65 चेस्ट में दर्द के होते हैं ये जानलेवा कारण 3,059 1
66 पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही या गलत जाने एक्सपर्ट की राय 421 1
67 लिंग बढ़ाने की सर्जरी के बाद सावधानियां 271 1
68 यहाँ के बाल तापमान को रखते हैं सही 196 1
69 एचपीवी से जुड़े तथ्य और आंकड़ें 219 1
70 फल खाने के बाद पानी पीना चाहिए या नहीं 234 1
71 फिजिकल रिलेशनशिप के फायदे से नींद में सुधार 236 1
72 विटामिन डी की कितनी मात्रा ज़रूरी 4,612 1
73 योनी कैंसर से होने वाली जटिलतायें 333 1
74 पुरुषों में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण 228 1
75 इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन का घरेलू उपाय भिंडी 316 1
76 क्यों पसंद करते हैं लोग कार में सेक्स करना 652 1
77 समयपूर्व स्खलन के इलाज के लिए मनोचिकित्सा और परामर्श 306 1
78 आपका रसोई घर बनाम दवाखाना 9,200 1
79 आयुर्वेद के अचूक नुस्खे : 7,099 1
80 फिजिकल रिलेशन के फायदे सिरदर्द में मिलती है राहत 226 1
81 जानिए क्या हैं हृदय रोग के लक्षण 4,683 1
82 दही दूर कर सकता है अपके पैरों का फंगल इंफेक्शन 5,843 1
83 गर्भावस्था के दौरान क्या फ्लू की दवाईयां लेना सुरक्षित है? 2,634 1
84 क्या हस्तमैथुन करना गलत है? 423 1
85 60 सेकंड में महिला को कैसे संतुष्ट करें 189 1
86 स्त्री यौन रोग (श्वेत प्रदर) के लिए औषधि ॥ 14,187 1
87 पेट की ख़राबी से निजात पाने के घरेलू उपाय 826 1
88 गुड़ स्‍वाद का ही नहीं बल्‍कि सेहत का भी खजाना है 2,484 1
89 लिंग की खुजली के लिए उपचार 355 1
90 योग का चमत्कार 6,122 1
91 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,337 1
92 नये कपल के लिए कामसूत्र फोरप्ले टिप्स 460 1
93 स्पर्म लीकेज (वीर्य रिसाव) क्या है, कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट 3,231 1
94 मैथी खाने के फ़ायदे 3,155 1
95 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करें पत्‍तेदार सब्‍जियां 195 1
96 घर पर पुरुष फंगल इन्फेक्शन का इलाज कैसे करें 295 1
97 टांसिल बढ़ना : : 7,969 1
98 पुरुषों की यौन उत्‍तेजना को कम करे तनाव 366 1
99 ऑस्टियोआर्थराइटिस में इन 5 आहारों के सेवन से बढ़ जाते हैं दर्द और सूजन 5,174 1
100 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 324 1