सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर

सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों का कहना है कि मलेरिया के इलाज के लिए दुनिया की सबसे कारगर दवा के प्रति प्रतिरोधकता के संकेत मिले हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी कंबोडिया में प्रतिरोधक क्षमता के उत्पन्न होने के जो सबूत मिले हैं उससे फ़ौरी तौर पर निपटने की आवश्यकता है, क्योंकि पूरी तरह से प्रतिरोधक क्षमता का विकसित हो जाना, वैश्विक स्वास्थ्य के लिए बड़ी तबाही मचा सकता है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि दवा ख़ून से मलेरिया की परजीवी को साफ़ करने में पहले की तुलना में अधिक समय ले रही है. यानी अब एक तरह से दवा पर मच्छर भारी होता जा रहा है. हालांकि उनका कहना है कि दवा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता के उत्पन्न होने की ये शुरूआती चेतावनी भर है. सबसे कारगर दवा के ज़रिए ख़ून से मलेरिया की परजीवी की सफाई में दो से तीन लगते हैं. लेकिन जो ताज़ा मामला आया है उसके अनुसार ख़ून को साफ़ करने में चार से पाँच दिन लग जा रहे हैं.

कंबोडया स्थित बीबीसी संवाददता जिल मैकगिवेरिंग का कहना है कि ये अभी तक पता नहीं चल सका है कि क्यों ये इलाक़ा प्रतिरोधक क्षमता के उत्पन्न होने की नर्सरी बन गया है.

कमज़ोर स्वास्थ्य व्यवस्था

 

उनका कहना है कि स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही कमज़ोर है और मलेरिया की दवाओं का इस्तेमाल सही तरह से नियंत्रित नहीं है.

पहले भी दो बार, ग़ैर-इरादी तौर पर दक्षिण पूर्व एशिया बाक़ी दुनिया को, विशेष कर अफ़्रीक़ा को मलेरिया की दवा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का तोफ़ा दे चुका है

प्रोफ़ेसर निक डे

ग़ौरतलब है कि मच्छरों से पैदा होने वाली इस बीमारी से हर साल दुनियाभर में क़रीब 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

दुनिया में मलेरिया की सबसे कारगर दवा आर्टेमिसिनिन मानी जाती है. ताज़ा अध्ययन अमरीका और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की दो टीमों ने अलग-अलग चिकित्सीय परीक्षण के साथ किया और पाया कि दवा अब कम असरदार होती जा रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि विशेष चिंता की बात ये है कि इस इलाक़े में मलेरिया की पिछली दवाइयाँ प्रतिरोधक क्षमता के विकसित हो जाने के बाद किसी काम की नहीं रही हैं. वर्ष 2006 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी थी कि मलेरिया की आर्टेमिसिनिन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो सकती है. ब्रितानी टीम के सदस्य प्रोफ़ेसर निक डे का कहना है, "पहले भी दो बार, ग़ैर-इरादी तौर पर दक्षिण पूर्व एशिया बाक़ी दुनिया को, विशेष कर अफ़्रीक़ा को मलेरिया की दवा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का तोहफ़ा दे चुका है." उनका कहना है, "यही समस्या है, पहले भी क्लोरोक़्विन और सल्फ़ाडॉक्सीन पाइरीमेथामाइन की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है और इसकी वजह से कई जानें गँवानी पड़ी थीं." वो आगे कहते हैं, "अगर ये स्थिति दोबारा घटती हैं तो मलेरिया की दवा के प्रति प्रतिरोधकता का फैलाव अफ़्रीक़ा से एशिया तक होगा, और इससे मलेरिया की रोकथाम पर भयानक असर पड़ सकता है."

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,010 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,198 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,592 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,988 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,078 1
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,846 1
आकार में है सफलता की कुंजी 1,882 1
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,470 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,756 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,061 1
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,124 1
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,537 1
क्या जूस पीने से सेहत ठीक रहती है? 1,538 1
चंद्रयान 2: लॉन्चिंग से लेकर अब तक की पूरी कहानी। दी लल्लनटॉप शो 842 1
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,257 1
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,201 1
सांस लेने के आकृति को शाब्दिक रूप देने की डिवाइस 3,001 1
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,261 1