पत्रिका में वीडियो विज्ञापन

पत्रिका में वीडियो विज्ञापन

अमरीका में पाठकों को जल्दी ही वह मिलने जा रहा है जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी - एक पत्रिका में वीडियो विज्ञापन.

एंटरटेनमेंट वीकली

Image captionएंटरटेनमेंट वीकली के इस विज्ञापन में सीबीएस टेलीविज़न का 40 मिनट का कार्यक्रम दिखाया जाएगा

यह मार्केटिंग की एक ऐसी तकनीक है, जिसे देखकर लगेगा कि यह हैरी पॉटर की दुनिया की कोई चीज़ है जो जीवंत हो उठी है.

हालांकि यह उस घड़ी की तरह नहीं होगी जिसे हैरी पॉटर पहना घूमता है.

लेकिन हाँ, जो कुछ होने वाला है वह उसकी ही दुनिया की किसी जादुई चीज़ की तरह है, ठीक उसी तरह जिस तरह हैरी पॉटर के अख़बार 'डेली प्रॉफ़ेट' में तस्वीरें अचानक चलने-फिरने लगती हैं.

तकनीक का कमाल

अब एक अमरीकी पत्रिका के साथ एक पतली वीडियो स्क्रीन आने वाली है जिसमें विज्ञापन की वीडियो फ़िल्में होंगीं.

यह स्क्रीन आपके मोबाइल के आकार की होगी और यह पत्रिका को खोलते ही शुरु हो जाएगी.

इसमें उसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जैसा कि संगीत सुनाने वाले ग्रीटिंग कार्ड में किया जाता है, माइक्रोचिप लगाकर, उसे छोटी बैटरियों से पॉवर दिया जाता है.

इसमें अमरीकी टीवी कंपनी सीबीएस का कार्यक्रम और शीतल पेय पेप्सी का विज्ञापन होगा.

योजना है कि इसे 'एंटरटेनमेंट वीकली' की कुछ प्रतियों में लगाया जाएगा और यह अमरीका के सबसे बड़े मीडिया बाज़ार - लॉस एंजेलेस और न्यूयॉर्क, में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

यह माना जा रहा है कि इस तरह से विज्ञापन देना सामान्य तौर पर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन देने की तुलना में काफ़ी महंगा होगा.

लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा वाले बाज़ार में विज्ञापनदाता जानते हैं कि अपने उत्पाद की ओर किसी उपभोक्ता को आकर्षित करना कितना कठिन होता है.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,037 8
सेल्‍फी का एंगल खोलता है पर्सनालिटी के राज 4,043 6
अलग-अलग ग्रहों से आए हैं पुरुष और महिलाएं? 3,797 4
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,856 3
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,459 3
भारतवर्ष का नाम “भारतवर्ष” कैसे पड़ा? 12,712 3
लापता बच्चों को खोजने के लिए स्मार्टफोन लांच 3,958 3
अब 50 और 20 रुपए के नए नोट 6,647 3
स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है 3,499 2
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,030 2
भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढी भूकंप की भविष्यवाणी की तकनीक 4,008 2
क्‍या होगा यदि ब्‍लैक होल में गिर गई धरती 5,020 2
चीन के लिए बनाया सेंसरशिप टूल फ़ेसबुक ने 3,025 2
कौन है धरती की 'जुड़वां' बहन? 1,965 2
ब्रह्मांड के विचित्र सिद्धांत 5,515 2
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,084 2
RJio is choking our networks: telcos 5,157 2
5-इन-1 ट्रांसफॉर्मर बुक 4,047 2
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,923 1
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,151 1
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,977 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,349 1
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,222 1
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,273 1
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,445 1