शराब का खुमार महिलाओं पर ज़्यादा क्यों चढ़ता है

शराब का खुमार महिलाओं पर ज़्यादा क्यों चढ़ता है

दुनिया भर में ये माना जाता पुरुष महिलाओं की तुलना में ज़्यादा शराब पीते हैं. मोटेतौर पर महिलाओं की तुलना में पुरुष दोगुनी शराब पीते हैं.

लेकिन अब ये बीते दिनों की बात होती जा रही है, क्योंकि 1991 से 2000 के बीच में जन्मी महिलाएं उतनी ही शराब पी रही हैं जितना उनके पुरुष साथी, इतना ही नहीं पीने की रफ़्तार में ये पीढ़ी पुरुषों को पीछे छोड़ रही है.

इसका बुरा असर भी महिलाओं पर दिखने लगा है. अमरीकी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2000 से 2015 के बीच 45 से 64 साल की उम्र की महिलाओं में सिरोसिस से मौत के मामले में 57 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि इस वर्ग में 21 फ़ीसदी पुरुष सिरोसिस की चपेट में आकर मरे.

वहीं 25 से 44 साल की उम्र की महिलाओं के सिरोसिस से मौत के मामले 18 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है जबकि इसी वर्ग के पुरुष साथियों में सिरोसिस से मौत के मामले में 10 फ़ीसदी की कमी देखी गई है.

इतना ही नहीं शराब के ओवरडोज़ के बाद अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचने वाले महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है.

लेकिन समस्या इतने भर नहीं है कि महिलाएं शराब ज़्यादा पी रही है, वास्तविकता ये है कि महिलाओं पर शराब का असर पुरुषों की तुलना में अलग अंदाज़ में हो रहा है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक महिलाओं के शरीर से बेहद सीमित मात्रा में एल्कोहल डिहाइड्रोगेनेज (एडीएच) इंजाएम निकलता है, यह लीवर से निकलता है और शरीर में अल्कोहल को तोड़ने का काम करता है.

क्या है वजह?

शराब पीती महिलाएंइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

शरीर का फैट अल्कोहल को बचाए रखता है जबकि शरीर में मौजूद पानी उसके असर को कम करता है, ऐसे में प्राकृतिक तौर पर शरीर में ज़्यादा फैट और कम पानी के चलते महिलाओं पर अल्कोहल का नाटकीय असर होता है.

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मनोविज्ञान के प्रोफेसर और मैकलीन हॉस्पीटल, मैसाच्यूटएस में एडिक्शन साइकोलॉजिस्ट डॉन सुगरमैन का कहना है, "महिलाओं पर शराब के असर की आशंका ज़्यादा होने के चलते ही शराब पीने वाली महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज़्यादा समस्याएं होती है."

जो महिलाएं ज़्यादा शराब पीती हैं, उनमें पुरुषों की तुलना में शराब की लत और मेडिकल समस्याएं ज़्यादा उत्पन्न होती हैं. इसे टेलीस्कोपिंग कहते हैं- यानी महिलाएं पुरुषों की तुलना में कहीं देरी से शराब पीना शुरू करती हैं लेकिन जल्दी ही उसके लत की चपेट में आ जाती हैं.

इतना ही नहीं, महिलाओं में लीवर और हृदय संबंधी रोगों की चपेट में आने की आशंका भी ज़्यादा होती है.

शराब पीती महिलाएंइमेज कॉपीरइटPA WIRE

शराब का महिलाओं पर पुरुषों की तुलना में ऐसे किसी असर के बारे में एक दशक पहले तक बहुत जानकारी उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि ऐसे अध्ययन केवल शराब पीने वाले पुरुषों पर होते रहे थे.

1990 के बाद से हालात तब बदले, जब अमरीका के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ हेल्थ ने क्लीनिकल रिसर्च में महिलाओं को शामिल करना शुरू किया.

इन अध्ययनों में इसका पता भी चला है कि शराब के नशे की आदि हो चुकी महिलाओं का इलाज़ तब ज़्यादा बेहतर हो पाता है जब उनका इलाज केवल महिलाओं के समूह में होता है.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,979 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,732 2
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,448 2
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,415 2
ट्रांस लूनर इंजेक्शन: वो धक्का, जिससे चांद पहुंचेगा चंद्रयान-2 1,981 2
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित 3,493 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,206 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,974 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
ओज़ोन परत का छेद 40 लाख वर्ग किलोमीटर हुआ छोटा हुआ 4,760 2
#Chandrayaan2: चांद पर जब चंद्रयान-2 उतरेगा तो क्या होगा 1,488 2
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,089 2
सबसे अधिक चंद्रमा के मामले में शनि ने बृहस्पति को पीछे छोड़ा 1,295 2
इसरो निजी क्षेत्र से जुड़ने को तैयार 4,751 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,122 2
गैलेक्सी के रंगों में छिपा है उसकी उत्पत्ति का रहस्य 3,609 2
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,460 1
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,928 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1