संपर्क : 7454046894
अधिक भूख लगने का कारण हो सकता है पीएमएस

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम के कारण भी ज्यादा भूख लग सकती है। महिलाओं को यह सिंड्रोम आमतौर पर मासिक धर्म चक्र के दूसरे पखवारे में होता है और पीरियड के एक दो दिन बार खत्म हो जाता है। इस स्थिति में जब मूड स्विंग होता है तो बार बार भोजन करने की इच्छा होती है। इसके अलावा पीएमएस के कारण पेट में सूजन, सिरदर्द, डायरिया, कब्ज और स्तन कोमल हो जाते हैं। पीएमएस में बार बार खाने के कारण वजन भी तेजी से बढ़ता है।