संपर्क : 7454046894
वीर्य वेग रोकने के नुकसान मूत्राशय में दर्द होना

जब आप स्पर्म को निकलने से रोकते है तो इससे मूत्राशय पर जोर पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मूत्राशय आपके स्पर्म निर्माण वाली जगह के पास होता है। पेशाब और वीर्य की नली एक ही होती है। जब आपके शरीर में अधिक वीर्य हो जाता है और निकलने से रोकते है तो इससे मूत्र निकलने वाली नली प्रभावित होती है। जिसकी वजह से मूत्राशय में दर्द होने लगता है और यह कई प्रकार की समस्याओं का कारण बनता है।