संपर्क : 7454046894
महिलाओं में एसटीडी के लक्षण

एसटीडी के दौरान महिलाओं के योनि से कभी-कभी पतला, दूध जैसा सफ़ेद, पीला, और हरा पदार्थ निकलता है | योनि से स्राव, या पुरूषों के लिंग से स्राव हो सकता है।
-
योनि में खुजली
एसटीडी के समय महिलाओं के योनि में बहुत ज्यादा या ये भी कहा जा सकता है की दिनभर खुलजी होती है|
-
योनि में छाले पड़ जाना
एसटीडी से पीड़ित महिलाओं के योनि में छाले भी पड़ सकते हैं जो एसटीडी की पहचान कराते हैं |
-
योनि में चकत्ते पड़ जाना
एसटीडी से पीड़ित महिलाओं के योनि में बड़े-बड़े चकत्ते पड़ जाते हैं और वे साफ़ दिखाई देते हैं |
-
पेसाब में जलन
एसटीडी वाले महिलाओं को पेसाब के समय जलन महशूस होता है |
-
पेसाब के समय दर्द
जिन महिलाओं को एसटीडी है वो पेसाब के समय दर्द महशूस कर सकती हैं |
-
सम्भोग के समय दर्द
एसटीडी से पीड़ित महिलाओं को सम्भोग के दौरान जरूरत से ज्यादा दर्द होता है जो एसटीडी होने का संकेत करता है |
-
योनि में बिना दर्द वाले छाले
जिन महिलाओं को एसटीडी होता है उनके योनि में छाले हो सकते हैं जो दर्द नहीं देते | जननेन्द्रिय के आसपास पीड़ाविहीन लाल जख्म या मुलायम त्वचा के रंग वाले मस्से हो जाना यौन संचारित रोगों के लक्षण होते हैं। इसके अलावा जननांगों या गुदा के आस-पास फोड़े, घाव, दाने या छाले भी इसके लक्षण होते हैं।
-
रक्त स्राव या योनि से तेज बदबू
महिलाओं को यदि मासिक धर्म के बीच में या सेक्स करने के बाद खून आए तो यह किसी यौन रोग के कारण हो सकता है। इसके साथ ही योनि से तेज बदबू भा आ सकती है।
-
कोई भी लक्षण नहीं
कभी-कभी महिलाओं में एसटीडी होते हुए भी कोई लक्षण नजर नहीं आता है | इसलिए महिलाओं को समय-समय पर चेक-अप कराते रहना चाहिए |