जानें आपके पैरों में झुनझुनाहट क्यों होती है और आपकी सेहत के बारे में क्या कहते हैं!

पैरों में झुनझुनाहट
पैरों में झुनझुनाहट डायबिटीज़ का संकेत हो सकता है। अक्सर मधुमेह के रोगी उनके पैरों में झुनझुनी या जलन की शिकायत करते हैं। झुनझुनीवाले पैर पेरिफेरल न्यूरोपैथी का संकेत है और डायबिटीज़ न्यूरोपैथी का सबसे सामान्य कारण है।

पैरों की उंगलियों का सुन्न हो जाना 
अक्सर जब आप सर्दियों में अपने जूते निकालते हैं, तो शायद आपने देखा हो कि आपके पैरों की उंगलियां पूरी तरह से सफेद हो गई हैं, किसी वैस्कुलर समस्या के प्रसार का संकेत हो सकता है। यह रेनॉड सिंड्रोम (Reynaud’s syndrome) का भी लक्षण हो सकता है जो आपके शरीर के कुछ हिस्सों को कम तापमान में सुन्न या नम्ब बना देता है। हालांकि आपके पास इस समस्या से बचने के कुछ तरीके हैं, आपको बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि मोटे मोजे और दस्ताने पहनना।

आप अक्सर पेडीक्योर कराती हों लेकिन यह भी हो सकता है कि आप अपने पैरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। आपके पैर आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ कह सकते हैं और अगर आपको अपने पैरों में कोई बदलाव दिखे, तो डॉक्टर को दिखना सही हो सकता है। इसलिए थोड़ा समय निकालकर अपने पैर की उंगलियों और एड़ी की सेहत पर ध्यान दें। देखें कि वहां कोई बदलाव आए हैं क्या, अगर आपको कोई संकेत दिखे तों यह किसी बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। डॉ. निनाद काकडे के मुताबिक, पैरों में दिखनेवाले यह अजीब बदलाव आपकी सेहत के राज़ बता सकते हैं।

टूटे-फूटे नाखून
विभिन्न प्रकार के विटामिन्स की कमी के कारण आपके पैरों के नाखून टूट-फूट सकते हैं। जब आपको विटामिन की कमी होती है, तो आपके नाखूनों पर विभिन्न प्रकार की लकीरें दिखाई दे सकती हैं। जिन लोगों को एनिमिया है उनके नाखून भी कमज़ोर हो सकते हैं। आपके नाखूनों की स्थिति किसी भी इंडोक्राइन या थायरॉयड विकारों का भी संकेत दे सकती है।

अगर आपको अपने पैरों में कोई भी बदलाव दिखायी पड़ते हैं, तो किसी पोडियास्ट्रिस्ट (podiatrist) को दिखाएं। वह आपको बता सकेगें कि आपको किस तरह के एक्सपर्ट से इलाज के लिए मिलना चाहिए।

हमें अक्‍सर पैरों में दर्द होने लगता है। पैरों के दर्द की कई वजहें हो सकती हैं, मसलन मांसपेशियों में सिकुड़न, मसल्स की थकान, ज्यादा वॉक करना, एक्सरसाइज, स्ट्रेस, ब्लड क्लॉटिंग की वजह से बनी गांठ, घुटनों, हिप्स व पैरों में सही ब्लड सर्कुलेशन न होना। पानी की कमी, सही डाइट ना लेना, खाने में कैल्शियम व पोटेशियम जैसे मिनरल्स और विटामिंस की कमी, अंदर गहरी चोट होना, किसी प्रकार का संक्रमण हो जाना, नाखून का पकना आदि। कई बार शरीर की हड्डियां कमजोर होने से भी पैरों में दर्द की शिकायत हो जाती है।

केमिकल बेस्ड दवाइयां ज्यादा मात्रा में लेना, चोट, कॉलेस्ट्रॉल लेवल कम होना, शरीर व मांसपेशियों का कमजोर पड़ जाना, आर्थराइटिस, डायबिटीज, कमजोरी, मोटापा, हॉमोर्नल प्रॉब्लम्स, नसों में दर्द, स्किन व हड्डियों से संबंधित इंफेक्शन और ट्यूमर से भी पैरों में दर्द की शिकायत रहती है।

  •  नीम के पत्तो को पानी में उबाले और इस पानी में थोड़ी फिटकरी भी मिक्स कर ले, जितना गर्म सह सको इस पानी में अपने पैरो को 10 से 15 मिनट तक रखे।
  • पानी पीना बहुत जरूरी है। यह मसल्स की सिकुड़न और पैरों के दर्द को कम करता है। जिम या वॉक पर जाने या किसी भी तरह की फिजिकल एक्सरसाइज करने से पहले सही मात्रा में पानी पीएं। यह बॉडी को पूरी तरह हाइड्रेट रखता है।
  •  जितना हो सके, उतना फ्रूट जूस पीएं। बैलेंस्ड न्यूट्रिशियस डाइट लें। इसमें हरी सब्जियां, गाजर, केले, नट्स, अंकुरित मूंग, सेब, खट्टे फल, संतरा और अंगूर जैसे फलों को शामिल करें।
  •  दूध से बने प्रॉडक्ट्स ज्यादा लें। चीज, दूध, सोयाबीन, सलाद वगैरह से आपको पूरी मात्रा में विटामिंस मिलेंगे। अपने खाने में ऐसी चीजों की मात्रा बढ़ा दें जिनमें कैल्शियम और पोटैशियम ज्यादा हो।
  •  रेग्युलर एक्सरसाइज और योग आपको दिमागी व फिजिकल तौर पर फिट रखता है। यह आपको पैरों में दर्द और सांस की समस्या से भी दूर रखता है।
  •  कुछ खास तरह की लेग स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी फायदेमंद साबित होती है। दरअसल, इससे ब्लड सर्कुलेशन और मस्कुलर कॉन्ट्रेक्शन सही होता है।
  •  यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने वजन को कंट्रोल में रखें। फिटनेस और सही डाइट को अच्छी तरह फॉलो करें।

 पैरों के दर्द को दूर करने के उपाय करें 

  •  ठंडे पानी से अपने पैरों को धो लें। चाहें तो 15 मिनट तक भिगोकर भी रख सकते हैं।
  •  ठंडे पानी से पैरों को धुलने के बाद गर्म पानी से पैरों को सेंक दें। पानी हल्‍का गुनगुना होना चाहिए।
  •  अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैर में किसी प्रकार का संक्रमण है तो आप गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों की सिकाई करें। इससे पैरों में होने वाले बैक्‍टीरिया मर जाते हैं।
  •  पिपरमेंट ऑयल या रोजमेरी ऑयल से पैरों की मालिश करें। वैसे लैवेंडर ऑयल भी मददगार होता है।
  •  गर्म पानी में ऑयल की बूंद डालकर सेंक लें। पैरों को पैडीक्‍योर करें और फिर क्रीम लगाकर रिलेक्‍स करें।
  • कई बार पैरों में ब्‍लड सर्कुलेशन सही ढंग से न होने की वजह से भी पैरों में दर्द होने लगता है। इसलिए पैरों की हल्‍की मसाज दें, इससे भी दर्द चला जाता है।
  • फुट मसाज: पैरों के दर्द को दूर करने में फुट मसाज बहुत कारगर होती है। टेनिस बॉल या रोलिंग पिन से आप फुट मसाज कर सकते हैं। इससे काफी राहत मिलती है।
  • लैवेंडर ऑयल को दो चम्‍मच लें, इसमें ऑलिव ऑयल मिक्‍स करें और पैरों पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में मसाज करें। आराम मिलेगा।
  •  लौंग के तेल को तिल के तेल के साथ मिलाकर पैरों में लगाएं। इससे पैरों की खुजली दूर होगी।

कुछ बातों का ध्यान इस प्रकार रखना

एक्‍युप्रेशर वाली चप्‍पलें पहनें।
हर दिन साफ मोजे पहनें।
पैरों को नियमित रूप से पैडीक्‍योर करवाएं।
पैरों को धोने के लिए एंटी-बैक्‍टीरियल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें।

जोड़ो और हड्डियों में होने वाले दर्द के कुछ घरेलु आयुर्वेदिक उपचार।

विजयसार का चूर्ण :- विजयसार का चूर्ण एक छोटा चम्मच एक गिलास पानी में भिगोये और 15 घंटे के बाद इसको अच्छी तरह निचोड़ छान कर इसको घूँट घूँट कर पी लीजिये।
अगर आपको पत्थरी (स्टोन) की समस्या नहीं है तो आप इस पानी में गेंहू के दाने के सामान चुना (जो पान में लगते हैं, जो लोग जर्दे में मिलते हैं) मिलाये। और इसको पिए।

अरण्डी के तैल से मालिश करने से भी दर्द में फायदा होता हैं।

देसी घी के साथ गिलोय का रस लेने से भी इसमें बहुत फायदा होता हैं।

गर्मियों में एक चम्मच अलसी के बीज नित्य खाए और सर्दियों में ३ चम्मच खाए।

Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,246 38
2 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,774 29
3 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 528 25
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,575 17
5 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,709 17
6 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 645 15
7 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 475 14
8 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 562 14
9 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 404 13
10 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 330 12
11 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,060 11
12 लड़कों को समझने के तरीके 318 11
13 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,567 11
14 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 405 10
15 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 417 9
16 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,135 9
17 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 307 9
18 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 296 9
19 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,427 8
20 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 320 8
21 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,485 8
22 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 310 7
23 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 265 7
24 बच्चा कैसे होता है 964 7
25 गुलाब के औषधीय गुण 7,513 7
26 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,162 7
27 हनीमून क्या है? 365 7
28 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,561 7
29 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,440 7
30 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 229 6
31 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 316 6
32 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 228 6
33 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,829 6
34 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,515 6
35 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 339 6
36 मक्का के दाने खाने का फ़ायदा 7,572 6
37 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,776 5
38 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 322 5
39 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 308 5
40 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,810 5
41 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,313 5
42 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,421 5
43 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
44 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
45 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,114 5
46 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 398 5
47 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
48 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 305 5
49 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
50 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 387 5
51 जल्द घसीटना शुरू कर देते है शीतकाल में जन्म लेने वाले बच्चे 6,458 5
52 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 259 5
53 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
54 चुकंदर खाने के फ़ायदे 3,171 5
55 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,063 5
56 पति और पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने का तरीका माफ़ करें 276 5
57 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 710 4
58 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
59 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
60 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,845 4
61 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,007 4
62 बेवफा औरत की पहचान 318 4
63 समयपूर्व स्खलन या प्रीमैच्योर इजैकुलेशन से निपटने का सबसे बेहतर उपाय है स्क्वीज टेक्नीक, जानें कैसे करें अभ्यास 261 4
64 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
65 पक्का आम खाने के फायदे 3,894 4
66 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 205 4
67 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
68 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
69 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
70 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 379 4
71 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 265 4
72 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 872 4
73 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 222 4
74 बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार 1,809 4
75 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
76 मुझे कब कंडोम लगाना चाहिए? 296 4
77 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 283 4
78 ब्रेस्‍ट सुडौल और आकर्षक बनाने के घरेलू नुस्खे 8,482 4
79 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
80 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
81 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
82 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 374 4
83 यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय 1,428 4
84 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 319 4
85 स्पर्म लीकेज का कारण 329 4
86 दिन में सोने के फायदे और नुकसान 433 4
87 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 559 4
88 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,916 4
89 सफेद धब्बों को दूर करने के लिए ये घरेलू उपाय 2,903 4
90 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 251 3
91 आधे सर का दर्द और उसका इलाज 9,939 3
92 ओवुलेशन क्या है ? 181 3
93 योनि से सफेद पानी 248 3
94 पुशअप एक्सरसाइज करें 202 3
95 माइग्रेन का इलाज 4,693 3
96 मधुमेह और साइकिल चलाना 225 3
97 ओवरहाइड्रेशन क्या है? 332 3
98 लिंग बढाने के लिए उपचार कब किया जाता है 316 3
99 दांत दर्द के लिए घरेलू इलाज 878 3
100 गर्भावस्था में होने वाली खांसी के लिए घरेलू उपचार 2,162 3