ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता

ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता

ज़्यादातर जानवर आम तौर पर जोड़ों के बंधनों में नहीं बंधते. पांच फ़ीसदी से कम जानवर ही जोड़े में बंधते हैं, इनमें से ज़्यादातर अपने पार्टनर को ख़ूब धोखा भी देते हैं.

लेकिन यूरोप में पाए जाने वाले उदबिलाव ऐसे नहीं होते. उदबिलाव का एक जोड़ा जिंदगी भर एक दूसरे के प्रति वफ़ादारी निभाता है.

चेक गणराज्य के प्राग स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस विषय पर अध्ययन किया है.

उन्होंने रूस के किरोव क्षेत्र में उदबिलावों की कई बसावटों का अध्ययन किया और इस नतीजे तक पहुंचे.

पावेल मनक्लिंगर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के दल ने इन उदबिलावों के परिवारों की अनुवांशिक संबंधों का विस्तृत अध्ययन किया.

null
ull.

प्रत्येक बसावट में ये बात उभर कर सामने आई कि वहां रह रहे उदबिलाव उन्हीं माता-पिता की संतान थे जिन साथियों के साथ उनके माता-पिता रह रहे थे.

ये नतीजे मैमल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

हालांकि ये बात दिलचस्प है कि अमरीका में पाए जाने वाले उदबिलाव अपने साथी के प्रति उतने वफ़ादार नहीं होते.

इमेज कॉपीरइटBBC EARTH

उत्तरी अमरीका के उदबिलाव अपने साथी को धोखा देने के लिए जाने जाते हैं.

2008 में शोधकर्ताओं ने पाया था कि उत्तर अमरीका के कई युवा उदबिलावों के पिता वो नहीं हैं जो उनकी माता के साथी हैं

ऐसे में मनक्लिंगर के शोध दल का नतीजा काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वैसे तो इन यूरोपीय और अमरीकी प्रजातियों में काफी समानता होती है.

ये एक जैसे माहौल में रहते हैं, एक ही तरह से रहते हैं ऐसे में इतना बड़ा अंतर चौंकाता है.

हालांकि अमरीका और यूरोप के उदबिलावों में व्यवहारगत अंतर जरूर होता है. अमरीकी उदबिलाव यूरोपिय उदबिलावों के मुक़ाबले कम आक्रामक होते हैं.

इमेज कॉपीरइटBBC EARTH

अमरीकी उदबिलावों की संख्या भी ज़्यादा हैं.

अमरीका में मादा उदबिलाव को कोई बेहतर पुरुष उदबिलाव नजर आता है तो वह बेहतर संतान की चाह में उसके संपर्क में आ जाती है.

लेकिन मनक्लिंगर के मुताबिक भरोसेमंद होने के भी अपने फ़ायदे हैं. मनक्लिंगर ने कहा, "इससे जीन संबंधी बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है."

वैसे यूरोपीय उदबिलावों के अपने साथी के प्रति भरोसेमंद रहने का एक फायदा ये तो हुआ है कि उनकी संख्या ब्रिटेन में बढ़ रही है.

बावजूद इसके हकीकत यही है कि ज्यादातर जानवर शारीरिक संबंधों में एक दूसरे के प्रति वफ़ादार नहीं होते.

इमेज कॉपीरइटBBC EARTH

कुछ ही स्तनधारी जीव जीवन भर का साथ निभाते हैं, इसमें यूरेशिया में पाए जाने वाला मैदानी चूहा, उदबिलाव और नाइट मंकी शामिल हैं.

जानवर की तुलना में पक्षी अपने पार्टनर के प्रति ज़्यादा ईमानदार होते हैं.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,198 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,988 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,716 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,732 0
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,641 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,250 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,756 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,568 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,230 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,880 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,059 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,466 0
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 982 0
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,931 0
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,934 0
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,317 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,417 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,157 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,979 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,267 0
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 931 0
भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है 1,484 0