संपर्क : 7454046894
दिमाग को पढ़ लेगा कंप्यूटर
![दिमाग को पढ़ लेगा कंप्यूटर दिमाग को पढ़ लेगा कंप्यूटर](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%AA%E0%A4%A2%E0%A4%BC%20%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0.jpg)
ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक समूह का कहना है कि उसने एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित कर लिया है जो मानव की स्मृति को पढ़ सकता है.
शोधकर्ताओं के अनुसार मस्तिष्क की गतिविधियों पर नज़र रखकर किसी भी शख़्स की स्मृति यानी याददाश्त को समझा जा सकता है.
वैज्ञानिकों ने अपने शोध को 'ईपीसोडिट मेमोरी' का नाम दिया है, इसका अर्थ होता है, व्यक्तिगत अनुभवों की स्मृति, जिसमें लोग क्या करते आए हैं और उसे कैसा मसहूस किया, इसकी जानकारी होती है.
स्मरणशक्ति
इस शोध का उद्देश्य उन मरीज़ों की मदद करना है जिन्हें स्मरणशक्ति से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लेकिन वैज्ञानिकों को आशंका है कि इस तकनीक का इस्तेमाल व्यक्ति की जानकारी के बिना ही किया जा सकता है और किसी भी व्यक्ति के दिमाग़ को पढ़ा जा सकता है.
ये शोध 'करंट बायोलॉजी' नामक एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
इससे पहले इन वैज्ञानिकों ने ये शोध किया था कि स्मृति से जुड़ी कुछ बुनियादी चीज़ों को किस तरह डीकोड किया जा सकता है या समझा जा सकता है.
ताज़ा शोध इससे आगे की कड़ी मानी जा रही है.