कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय

कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय

अक़सर आपका पेट ठीक तरह से साफ नहीं होता है तो इसका मतलब कब्ज हो सकता है और आपके शरीर में तरल पदार्थ की कमी है। कब्ज के दौरान आप खुद में तरोजाता महसूस नहीं कर पाते। कब्ज का यदि ठीक समय पर इलाज न कराया जाए तो ये एक भयंकर बीमारी का रूप ले सकता है। कब्ज होने पर व्यक्ति को पेट संबंधी दिक्कूते जैसे पेट दर्द होना, ठीक से फ्रेश होने में दिक्कत होना, शरीर का मल पूरी तरह से न निकलना इत्यांदि होती हैं। कब्ज के लिए प्रभावी प्राकृतिक उपचार तो मौजूद है ही साथ ही आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से भी कब्ज को दूर किया जा सकता है। आइए जानें कब्ज के लिए कौन-कौन से आयुर्वेदिक उपचार मौजूद हैं।

अनियमित दिनचर्या और खान-पान के कारण कब्‍ज और पेट गैस की समस्‍या आम बीमारी की तरह हो गई है। कब्‍ज रोगियों में गैस व पेट फूलने की शिकायत भी देखने को मिलती है। लोग कहीं भी और कुछ भी खा लेते हैं। खाने के बाद बैठे रहना, डिनर के बाद तुरंत सो जाना ऐसी आदतें हैं जिनके कारण कब्‍ज की शिकायत शुरू होती है। पेट में गैस बनने की बीमारी ज्‍यादातर बुजुर्गों में देखी जाती है लेकिन यह किसी को भी और किसी भी उम्र में हो सकती है।

आइए हम आपको कब्‍ज से बचने के घरेलू नुस्‍खे के बारे में जानकारी देते हैं;
 

कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय –

  • सुबह उठने के बाद नींबू के रस को काला नमक मिलाकर पानी के साथ सेवन कीजिए। इससे पेट साफ होगा।
  • 20 ग्राम त्रिफला रात को एक लिटर पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह उठने के बाद त्रिफला को छानकर उस पानी को पी लीजिए। इससे कुछ ही दिनों में कब्‍ज की शिकायत दूर हो जाएगी।
  • कब्‍ज के लिए शहद बहुत फायदेमंद है। रात को सोने से पहले एक चम्‍मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर नियमित रूप से पीने से कब्‍ज दूर हो जाता है।
  • हर रोज रात में हर्र को पीसकर बारीक चूर्ण बना लीजिए, इस चूर्ण को कुनकुने पानी के साथ पीजिए। कब्‍ज दूर होगा और पेट में गैस बनना बंद हो जाएगा।
  • रात को सोते वक्‍त अरंडी के तेल को हल्‍के गरम दूध में मिलाकर पीजिए। इससे पेट साफ होगा।
  • इसबगोल की भूसी कब्‍ज के लिए रामबाण दवा है। दूध या पानी के साथ रात में सोते वक्‍त इसबगोल की भूसी लेने से कब्‍ज समाप्‍त होता है।
     
  • पका हुआ अमरूद और पपीता कब्‍ज के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अमरूद और पपीता को किसी भी समय खाया जा सकता है।
  • किशमिश को पानी में कुछ देर तक डालकर गलाइए, इसके बाद किशमिश को पानी से निकालकर खा लीजिए। इससे कब्‍ज की शिकायत दूर होती है।
  • पालक का रस पीने से कब्‍ज की शिकायत दूर होती है, खाने में भी पालक की सब्‍जी का प्रयोग करना चाहिए।
  • अंजीर के फल को रात भर पानी में डालकर गलाइए, इसके बाद सुबह उठकर इस फल को खाने से कब्‍ज की शिकायत समाप्‍त होती है।
  • मुनक्‍का में कब्‍ज नष्‍ट करने के तत्‍व मौजूद होते हैं। 6-7 मुनक्‍का रोज रात को सोने से पहले खाने से कब्‍ज समाप्‍त होती है।
  • कब्‍ज की समस्‍या से बचने के लिए नियमित रूप से व्‍यायाम और योगा करना चाहिए। गरिष्‍ठ भोजन करने से बचें।

इन नुस्‍खों को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। अपनाने के बाद भी अगर पेट की बीमारी ठीक नही होती तो चिकित्‍सक से संपर्क अवश्‍य कीजिए।

 

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total viewssort descending Views today
1 शुक्राणु की कमी के जोखिम कारक 49 0
2 एचपीवी और गर्भावस्था 53 0
3 एचपीवी के जोखिम कारक 55 0
4 पुरूषों में एचपीवी 58 0
5 एचपीवी के लक्षण 58 0
6 शरीर में कैंसर सेल को खत्‍म कर देते हैं ये आहार 62 0
7 किडनी को बीमारियों और पथरी से है बचाना तो रोजाना करें ये काम 62 0
8 एचपीवी की जांच कैसे की जाती है 64 0
9 एचपीवी का परीक्षण कैसे कराएं 65 0
10 पेट दर्द के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये गलतियां 68 0
11 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 68 0
12 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 70 0
13 लिंग में खुजली के कारण 71 0
14 शरीर के लिए फायदेमंद हैं ये फूड 72 0
15 केले के बेमिसाल गुण 73 0
16 एजुस्पर्मिया का निदान 75 0
17 बर्फ वाला पानी पीने के फायदे से बढ़ता है मेटाबोलिज्म 76 0
18 खून की गंदगी को साफ करे 77 0
19 शाकाहारी लोग प्रोटीन से भरपूर नाश्ते के लिए खाएं पनीर 77 0
20 बर्फ वाला पानी पीने के फायदे और नुकसान 78 0
21 एचपीवी के लिए वैक्सीन 78 0
22 प्यूबिक लाइस (जघन जूँ) क्या है, कारण, लक्षण, निदान और इलाज 78 0
23 पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए फाइबर से भरपूर भोजन करे 80 0
24 फ्रिज का ठंडा पानी पीने से फायदा मिले सिरदर्द में आराम 81 0
25 शाकाहारी नाश्ते में खाएं बादाम और काजू 82 0
26 अंकुरित अनाज है शाकाहारी लोगों के लिए सर्वोत्तम नाश्ता 84 0
27 वेजीटेरियन ब्रेकफास्ट में खाएं सफेद पास्ता 84 0
28 दही है शाकाहारी लोगों के लिए सबसे अच्छा नाश्ता 84 0
29 वेजीटेरियन के लिए घर का बना शाकाहारी प्रोटीन शेक 85 0
30 प्रोटेक्‍शन के बिना प्रेगनेंट होने से कैसे बचें के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेना 85 0
31 दवा का विकल्प नहीं हैं मसाले 85 0
32 गर्म पानी में 1 चुटकी काली मिर्च डालकर पीने से दूर होती हैं बीमारियां 86 0
33 जननांग मस्‍से के लक्षण दूर करे सेब का सिरका 86 0
34 इन फलों से ज्‍यादा उनके छिलके हैं फायदेमंद 86 0
35 सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए अच्छे से सोए 86 0
36 ताजे फल खाएं 86 0
37 कई एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है चक्रफूल, इन रोगों का करता है नाश 87 0
38 क्या होता है एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव 87 0
39 हैंड सैनिटाइजर और हैंडवाशिंग में से कौन बेहतर हैं? आइये पता लगते हैं 87 0
40 लिवर को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाती है ये आयुर्वेदिक चाय 88 0
41 आंखों की रोशनी बढ़ाने का उपाय अंडा 89 0
42 बर्फ वाला पानी पीने के लाभ घटता है तनाव 89 0
43 डिटॉक्सिफिकेशन कैसे काम करता है 90 0
44 कच्ची प्याज खाने के फायदे जानकर, आप रह जाएंगे हैरान 90 0
45 अनाज में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 90 0
46 दूध और डेयरी प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 90 0
47 नमक की उपयोगिता और सुविधाजनक उपयोग 90 0
48 ताजे फल खाएं 90 0
49 सवेरे जल्दी उठने के तरीके तुरंत बिस्‍तर से बाहर ना आए 91 0
50 आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण 91 0