क्या स्मार्टफ़ोन से इंसानी शरीर कमज़ोर हो रहा है?
Submitted by Anand on 30 June 2019 - 11:23amनए दौर का रहन-सहन सिर्फ़ हमारी ज़िंदगी पर कई तरह से असर नहीं डाल रहा.
बल्कि ये हमारे शरीर की बनावट में भी बदलाव ला रहा है.
नई रिसर्च बताती है कि बहुत से लोगों की खोपड़ी के पिछले हिस्से में एक कीलनुमा उभार पैदा हो रहा है और कुहनी की हड्डी कमज़ोर हो रही है. शरीर की हड्डियों में ये बदलाव चौंकाने वाले हैं.
हर इंसान के शरीर का ढांचा उसके डीएनए के मुताबिक़ तैयार होता है. लेकिन, जीवन जीने के तरीक़े के साथ-साथ उसमें बदलाव भी होने लगते हैं. Read More : क्या स्मार्टफ़ोन से इंसानी शरीर कमज़ोर हो रहा है? about क्या स्मार्टफ़ोन से इंसानी शरीर कमज़ोर हो रहा है?