सेल्फी ड्रोन कैमरा के बारे में जाने
Submitted by hayatbar on 14 May 2017 - 1:39amसेल्फी क्लिक करने के शौकीन लोगों के लिए सेल्फी ड्रोन कैमरा बनाया गया है। लिली नाम का यह ड्रोन कैमरा जीपीएस तकनीक युक्त है और यह आपकी हर कमांड को फॉलो करेगा। इतना ही नहीं, यह आपके निर्देशों की डॉक्यूमेंट फाइल भी बनाएगा।
इस सेल्फी ड्रोन कैमरे में 1080 पिक्सल का 12 मेगापिक्सल वीडियो कैमरा लगा है, जो 25 मील प्रति घंटा की स्पीड से 100 फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है।
लिली को प्री-ऑर्डर के आधार ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत 999 डॉलर रखी गई है लेकिन ट्रायल के तौर पर इसे आधी कीमत पर बेचा जा रहा है। Read More : सेल्फी ड्रोन कैमरा के बारे में जाने about सेल्फी ड्रोन कैमरा के बारे में जाने