संपर्क : 7454046894
मुफ्त में मिल रहे रिलायंस जियो सिम

एप्पल आईफोन की लॉचिंग के बाद खरीदने वालों की लंबी लाइन की खबर आपने जरूर पढ़ी होगी। लेकिन अब कुछ ऐसा ही नजारा जियो स्टोर में देखने को मिला है। यह हाल देश के हर बड़े शहरों में रहा। अहमदाबाद हो या भुवनेश्वर या फिर लखनऊ हो या मनाली।

गुरुवार को लोग रिलायंस के डिजिटल स्टोर और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर में रात के 2 बजे से ही लाइन में लगे दिखे ताकि जियो 4 G के परीक्षण के लिए मुफ्त में मिल रहे सिम को पा सकें। आपको बता दें कि जियो के इस सिम के साथ 4जी LTE सेवाएं मुफ्त उपलब्ध हैं। इसमें अनलिमिटेड HD वॉइस और वीडियो कॉल, अनलिमिटेड SMS और अनलीमिटेड हाइस्पीड इंटरनेट डेटा शामिल है।
और क्या-क्या है ऑफर
जियो 4 G सिम के साथ प्रीमियम एप की सेवाएं भी मुफ्त मिल रही हैं। इन सेवाओं में जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मैग्स, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्युरिटी और जियो मनी शामिल हैं। जियो ऑन डिमांड ऑफर के तहत फिल्मों, टीवी शोज, लाइव टीवी और संगीत के लिए जियो बीट्स उपलब्ध है।
कैसे मिलेगा सिम
- पहचान पत्र
- पते की पहचान
- दो पासपोर्ट साइज
- यह ऑफर जियो सिम के सक्रिय होने के बाद से 90 दिनों के लिए वैध है।