4जी नेटवर्क मोबाइल का 'रिकॉर्ड बना'
Submitted by hayatbar on 1 September 2016 - 1:30amफिनलैंड की एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने दुनिया की सबसे तेज़ 4जी मोबइल इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराने का दावा किया है.
एलिसा नाम की इस कंपनी के मुताबिक़ एक परीक्षण के दौरान 1.9 जीबीपीएस की स्पीड हासिल की गई, जो एक रिकॉर्ड है.
इंटरनेट की इस स्पीड पर एक ब्लू रे फ़िल्म को केवल 44 सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकता है.
हालांकि कई विश्लेषकों ने इस बात पर संदेह जताया है कि वास्तविक नेटवर्क पर इतनी स्पीड दोबारा हासिल की जा सकती है. Read More : 4जी नेटवर्क मोबाइल का 'रिकॉर्ड बना' about 4जी नेटवर्क मोबाइल का 'रिकॉर्ड बना'