संपर्क : 7454046894
स्मार्टवॉच से लीक हो सकता है आपका डॉटा

स्मार्टवॉच पहनकर लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं। अगर आप इसे पहनकर जो सूचनाएं लैपटॉप के कीबोर्ड पर टाइप कर रहे हैं, उसे घड़ी में लगे मोशन सेंसर लीक कर सकते हैं। इसके प्रति एक भारतीय समेत शोधकर्ताओं ने आगाह किया है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि हैकरों के लिहाज से स्मार्टवॉच संवेदनशील हैं। उन्होंने सैमसंग गियर लाइव स्मार्टवॉच में लगे एक एप के उपयोग से यह अंदाजा लगाया कि एक उपयोगकर्ता क्या टाइप कर रहा है।
यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय के शोधकर्ताओं ने इसे स्मार्टवॉच के जरिये मोशन लीक प्रोजेक्ट नाम दिया। इसके जरिये उन्होंने गोपनीय तरीके से सूचनाओं का अनुमान लगाया। एसोसिएट प्रोफेसर रोमित राय चौधरी ने बताया, "पहनने योग्य उपकरण में लगे सेंसर डॉटा तलवार की दोहरी धार की तरह है।"
हालांकि इस प्रयोग में सैमसंग घड़ी का उपयोग किया गया, लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि मोशन सेंसर लगा कोई भी पहनने वाला उपकरण चाहे एप्पल वॉच हो या फिटबिट असुरक्षित हो सकते हैं।