टीवी को पीसी में बदल देगा ‘आइबॉल स्‍प्‍लेंडो'

टीवी को पीसी में बदल देगा ‘आइबॉल स्‍प्‍लेंडो'

पीसी-ऑन-ए-स्‍टिक डिवाइसेज की तरह आइबॉल स्‍पलेंडो पॉकेट में फिट हो सकता है। यह इंटेल एटम क्‍वाड-कोर प्रोसेसर व 2जीबी रैम के साथ विंडोज 8.1 पर चलता है। यह इंटेल एचडी ग्राफिक्‍स को सपोर्ट करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ायी जा सकती है।

इस डिवाइस को केवल टीवी के एचडीएमआई इनपुट में प्‍लग इन करने की जरूरत है और फिर आप विंडोज पीसी का आनंद आराम से ले सकेंगे। इसमें एचडी ग्राफिक्‍स, मल्‍टी-चैनल डिजिटल ऑडियो, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट, रेग्‍युलर यूएसबी पोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाइ-फाइ और ब्‍लूटूथ 4.0 है।

इसमें ‘फैनलेस’ डिजायन है। कनेक्‍टीविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ 4.0 के साथ मल्‍टी चैनल डिजिटल ऑडियो सपोर्ट है।

यह पीसी सेट-अप इमेल चेक करने और डॉक्‍यूमेंट एडीटिंग जैसे कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसका उपयोग इंटरटेनमेंट, सर्फिंग, फोटो ब्राउजिंग, टीवी पर गेम्‍स खेलने आदि के लिए भी किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ पार्टनरशिप कर आइबॉल ने अपना पहला पीसी-ऑन-ए-स्‍टिक डिवाइस, आइबॉल स्‍प्‍लेंडाडो लॉन्च किया है। विंडोज पर आधारित यह मिनी कम्‍प्‍यूटर, टीवी को पीसी या स्‍मार्ट टीवी में बदल देगा। मॉनिटर या टीवी को एचडीएमआई पोर्ट के उपयोग से पीसी में बदलने वाला यह डोंगल 8,999 रुपये की कीमत पर एक वर्ष की वारंटी के साथ आया है। आइबॉल स्‍पलेंडो की बिक्री देश में जुलाई के आरंभ में शुरू हो जाएगी।

iBall Splendo PC-on-stick unboxing
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,874 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,675 1
चीन का फेसबुक-ट्विटर हैं वीबो 4,888 1
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,231 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,350 1
ऑनलाइन एडिक्शन (लत) के लक्षण क्या हैं? 1,230 1
कौन है धरती की 'जुड़वां' बहन? 2,013 1
सबसे अधिक चंद्रमा के मामले में शनि ने बृहस्पति को पीछे छोड़ा 1,365 1
आधे मस्तिष्क से भी इन्सान रह सकते हैं ज़िंदा ! 3,811 1
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,549 1
चंद्रयान-2 है इसरो का 'मिशन पॉसिबल' 1,378 1
चिकनगुनिया वाले मच्छर की कहानी 3,785 1
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,432 1
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,192 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 4,003 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,302 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,745 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,401 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,760 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,275 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,806 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,603 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,259 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,930 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,086 0