संपर्क : 7454046894
योनी कैंसर की जांच

वैजाइनल कैंसर या योनी कैंसर की जांच करने के लिए डॉक्टर कई तरीके अपनाते है जैसे वह आपसे आपके परिवार के इतिहास के बारे में पूछ सकते है आपकी सेक्स लाइफ के बारे में जानकारी ले सकते और जो दवाईयां आप लेती है उनके बारे में भी पूछ सकते है, इसलिए अपने डॉक्टर से कभी कुछ ना छुपायें क्योकि आप सही जवाब देंगी तभी आपका सही तरह से इलाज संभव है।
इसके आलावा जांच की प्रक्रिया में कई तरह के टेस्ट भी शामिल है, जैसे-
पेल्विक परिक्षण(Pelvic exam) – इस परिक्षण में डॉक्टर आपके पेल्विक में महसूस हो रही असामान्यताओ की जांच करेंगे।
पैप स्मीयर (Pap smear) – यह परिक्षण सर्वाइकल कैंसर और योनी कैंसर की जांच के लिए किया जाता है।
कोलपोस्कोपी (Colposcopy) – इस जांच में गर्भाशय ग्रीवा (cervix) का परिक्षण किया जाता है और अगर डॉक्टर को पेल्विक एग्जाम या पैप स्मीयर जांच में किसी तरह की असामान्यता नजर आती है तो यह परिक्षण किया जा सकता है परन्तु अगर तब भी शंका हो तो बायोप्सी की जा सकती है।
बायोप्सी (Biopsy) – बायोप्सी में छोटे ऊतकों (tissues) के नमूने लिए जाते हैं और जांच की जाती है। बायोप्सी की जांच आमतौर पर कोलपोस्कोपी के साथ ही की जाती है।