संपर्क : 7454046894
पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण

वैसे तो पति पत्नी के बीच झगड़ा बहुत से कारणों से होता है लेकिन यह भी देखा गया है कि जो कपल बहुत खुश रहते हैं उनके बीच भी तकरार हो ही जाती है। आइये जानते हैं पति पत्नी के बीच लड़ाई होने की मुख्य वजह क्या हैं।
पति के साथ कहीं जाने के लिए पत्नी संजने संवरने में बहुत अधिक समय लगाती है, इस कारण से पति पत्नी के बीच होती है लड़ाई ।
पति या पत्नी अपने पूर्व प्रेमी से (Ex-Lover) छुपकर बातें करते हैं, इस वजह से दोनों के बीच होती है लड़ाई।
अगर पति की कमाई (Salary) अच्छी नहीं है और वह पत्नी के अरमान पूरे न कर पा रहा हो तो इस कारण हो सकती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।
यदि पति पत्नी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है तो वैवाहिक जीवन प्रभावित होने लगता है और इस कारण से पति पत्नी के बीच लड़ाई होने लगती है।
बच्चों की देखभाल (Upbringing) को लेकर पति पत्नी के बीच होता है झगड़ा।
पति या पत्नी के शक्की मिजाज (Suspicious Nature) के कारण भी पति पत्नी के बीच लड़ाई होने लगती है।
एक दूसरे के परिवार और सदस्यों को लेकर होता है पति पत्नी के बीच झगड़ा।
पति पत्नी के बीच बेहतर तालमेल (Understanding) नहीं बैठने पर होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।