पीलिया का उपचार

पीलिया का उपचार

लीवर की कोशिकाओं में बाइल या पित्त का निर्माण होता है , इस बाइल का भण्डारण पित्ताशय या गॉलब्लेडर में होता है । जब आहार स्टमक से गुजरता हुआ ग्रहणी [डयूडेनल ] में प्रवेश करता है तो उसी समय पित्त भी गॉलब्लेडर से निकल कर पित्त प्रणाली द्वारा ग्रहणी में पहुंचकर आहार से मिलता है और उसके पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । परन्तु किसी कारण वश पित्त पित्ताशय से निकल कर भोजन में न मिलकर सीधे रक्त में मिल कर रक्त परिसंचरण के द्वारा समस्त शरीर में फ़ैल जाता है , तो पित्त में मौज़ूद बिलिरुबिन नमक रंजक पदार्थ सूक्ष्म रक्त वाहिनियों से निकल कर त्वचा,श्लेष्मिक कला तथा आँखों की कंजेक्टाइवा आदि में फ़ैल जाता है । इससे शरीर की त्वचा , नाख़ून, आँखें तालु ,यूरिन आदि पीले दिखने लग जाते हैं ।
रक्त में जैसे जैसे बिलिरुबिन की मात्रा बढ़ती है किडनी उसे छान कर रक्त को साफ़ करने में असमर्थ हो जाते हैं तो यूरिन का रंग गाढ़ा पीला होने लग जाता है ।
शरीर का पीलापन इस रोग का प्रमुख लक्षण है इसलिए इसे हिंदी में पीलिया कहा जाता है | संस्कृत में इस रोग को कमला अंग्रेजी में जॉन्डिस या हिपेटाइटिस और यूनानी में यरक़ान कहा जाता है ।

1.नींबू अपने लीवर-चिकित्सा गुणों के कारण पीलिया का इलाज कर सकता है. प्रकृति में मूत्रवर्धक होने के नाते, नींबू मूत्र उत्पादन को बढ़ावा देता है. जिससे बिलीरुबिन सहित हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ शरीर से समाप्त हो जाते है. इसके अलावा, यह लीवर के पित्त के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है और मिनरल अब्ज़ॉर्प्षन को बढ़ावा देता है जिससे लीवर की कमजोरी भी दूर होती है व बिलीरुबिन की मात्रा भी कम हो जाती है.

*एक गिलास पानी में आधा नीबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. दिन में तीन से चार बार तक इस तरह से पानी पिएं.

ऐसा लगातार 2-3 सप्ताह तक करे. इस छोटे से प्रयोग से बहुत लाभ होगा, शरीर में जो भी व्यर्थ पदार्थ इकट्ठा हुआ होगा वह इस नुस्खे को आजमाने से शरीर से बाहर निकल जायेगा. आप इस आधे नीबू के रस में चुटकी भर नमक डालकर भी पी सकते है.
इसके अलावा पीलिया रोग का इलाज करने के लिए आप नीबू की जगह नीबू की पत्तियों का उपयोग भी कर सकते है. करीबन 8-10 नीबू की पत्तियां लें और इन्हें एक पानी से भरे बर्तन में डालकर 5-7मिनट्स तक अच्छे से उबाले. इसके बाद थोड़ा ठंडा होने पर उस पानी को पी जाएं. यह आयुर्वेदिक उपाय भी पीलिया में बहुत लाभ देगा.

*गन्ने का रस
गन्ने का पीलिया में विशेष महत्व होता है, यह पीलिया का आयुर्वेदिक उपचार करता है. पीलिया के दौरान, ग्लूकोज स्तर में अचानक गिरावट होती है. गन्ना में पाए जाने वाले आसानी से पाचन योग्य चीनी आपकी ऊर्जा स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और तेजी से लीवर व शरीर को स्वस्थ करता है. इसके अलावा गन्ना प्रकृतिक रूप से क्षारीय (आल्कलाइन) है, यह आपके शरीर में एसिड कम स्तर कम बनाए रखने में मदद करता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखता है.

एक गिलास गन्ने के रस में आधा निम्बू निचोड़ कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इस तरह रोजाना दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करे ऐसा आपको दो से तीन सप्ताह तक करना होगा. गन्ने का रस पीलिया में रामबाण होता है.
यह शरीर से पेशाब को निकालने में बहुत मदद करता है. इसके अलावा पीलिया रोग में होने वाली थकान व कमजोरी को दूर करता है. अगर आप गन्ने का इस तरह से प्रयोग नहीं करना चाहते तो आप इस तरह से भी पीलिया में गन्ने का सेवन कर सकते है:
गन्ने के रस में गेहूं के दाने के बराबर चूना डालकर पीने से एक सप्ताह में ही लाभ हो जाता है. इसके अलावा सत्तू खाकर गन्ने का रस पीने से भी अत्यंत लाभ होता है. यह दोनों प्रयोग पीलिया का सात दिन में इलाज कर देते है.

*अदरक क प्रयोग करें
अदरक एक प्राकृतिक डेटॉक्शिफिएर है और लिवर को विभिन्न समस्याओं से बचाता है.
अदरक के टुकड़े में से उसका रस निकाल लें. अब इस रस में पोदीना का रस एक चम्मच और एक चम्मच नीबू का रस मिला लें. स्वाद के लिए आप इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते है. इस आयुर्वेदिक नुस्खे का पीलिया में एक दिन के अंदर तीन से चार बार तक सेवन करे कुछ ही हफ़्तों में आराम महसूस होने लगेगा.

*बादाम का प्रयोग
पीलिया का घरेलू इलाजबादाम खून से वेस्ट को दूर करने, संक्रमण से लड़ने और स्वस्थ लिवर के कामकाज को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, बादाम फाइबर, रिबोफ्लेविन, मैग्नीशियम, लोहा और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों में समृद्ध है जो लीवर के लिए अच्छे हैं.

रात को सोते समय 10 बादाम लें, तीन सूखे खजूर (ड्राइड डेट्स) लें और तीन इलाइची लें इन सभी को एक बर्तन में पानी डाल दें अब इस बर्तन को पानी से पूरा भर दें. इन सभी को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अगले दिन सुबह इन सभी को पानी से निकालकर इनके ऊपर की परत को निकाल दें. इन सभी का पेस्ट बनाये और रोजाना सुबह के समय इसका सेवन करें.

पीलिया में खानपान व परहेज 
*पीलिया में आप हल्का आहार लें
*हो सके तो फलों के रस का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें
*खाने में हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक प्रयोग करें
*लौकी का रस, लौकी की सब्जी, पालक की सब्जी, मूली की सब्जी, सलाद, सूप, दलिया आदि का सेवन करें

 

 

Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,246 38
2 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,774 29
3 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 528 25
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,575 17
5 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,709 17
6 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 645 15
7 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 475 14
8 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 562 14
9 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 404 13
10 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 330 12
11 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,060 11
12 लड़कों को समझने के तरीके 318 11
13 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,567 11
14 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 405 10
15 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 417 9
16 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,135 9
17 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 307 9
18 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 296 9
19 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,427 8
20 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 320 8
21 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,485 8
22 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 265 7
23 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 310 7
24 बच्चा कैसे होता है 964 7
25 गुलाब के औषधीय गुण 7,513 7
26 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,162 7
27 हनीमून क्या है? 365 7
28 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,561 7
29 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,440 7
30 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 229 6
31 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 316 6
32 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 228 6
33 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,829 6
34 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,515 6
35 मक्का के दाने खाने का फ़ायदा 7,572 6
36 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 339 6
37 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 322 5
38 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,776 5
39 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 308 5
40 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,810 5
41 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,313 5
42 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,421 5
43 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
44 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
45 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 398 5
46 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,114 5
47 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 305 5
48 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
49 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
50 जल्द घसीटना शुरू कर देते है शीतकाल में जन्म लेने वाले बच्चे 6,458 5
51 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
52 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 259 5
53 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 387 5
54 चुकंदर खाने के फ़ायदे 3,171 5
55 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,063 5
56 पति और पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने का तरीका माफ़ करें 276 5
57 बेवफा औरत की पहचान 318 4
58 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,845 4
59 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 710 4
60 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
61 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,007 4
62 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
63 समयपूर्व स्खलन या प्रीमैच्योर इजैकुलेशन से निपटने का सबसे बेहतर उपाय है स्क्वीज टेक्नीक, जानें कैसे करें अभ्यास 261 4
64 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
65 पक्का आम खाने के फायदे 3,894 4
66 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 205 4
67 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
68 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
69 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 265 4
70 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
71 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 379 4
72 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 872 4
73 बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार 1,809 4
74 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 222 4
75 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
76 मुझे कब कंडोम लगाना चाहिए? 296 4
77 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 283 4
78 ब्रेस्‍ट सुडौल और आकर्षक बनाने के घरेलू नुस्खे 8,482 4
79 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
80 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
81 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
82 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 374 4
83 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 319 4
84 स्पर्म लीकेज का कारण 329 4
85 यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय 1,428 4
86 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 559 4
87 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,916 4
88 दिन में सोने के फायदे और नुकसान 433 4
89 सफेद धब्बों को दूर करने के लिए ये घरेलू उपाय 2,903 4
90 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 251 3
91 आधे सर का दर्द और उसका इलाज 9,939 3
92 योनि से सफेद पानी 248 3
93 ओवुलेशन क्या है ? 181 3
94 प्रकति स्वयं चिकित्सक है 3,317 3
95 माइग्रेन का इलाज 4,693 3
96 ओवरहाइड्रेशन क्या है? 332 3
97 लिंग बढाने के लिए उपचार कब किया जाता है 316 3
98 मधुमेह और साइकिल चलाना 225 3
99 पुशअप एक्सरसाइज करें 202 3
100 दांत दर्द के लिए घरेलू इलाज 878 3