संपर्क : 7454046894
पुरुषों में नामर्दी का कारण हो सकता है अंतःस्रावी रोग

शरीर का एंडोक्राइन सिस्टम (endocrine system) हार्मोन पैदा करता है जो की शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है। इसी के साथ ही सेक्सुअल फंक्शन (sexual function), रिप्रोडक्शन, मूड और शरीर की अन्य क्रियाओं को रेगुलेट (regulate) करने में भी इसकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक उदाहरण के तौर डायबिटीज जो की एक एंडोक्राइन डिज़ीज (अंतःस्रावी रोग) है उसके कारण भी नपुंसकता (Impotence) हो सकती है। डायबिटीज मानव शरीर के इंसुलिन हार्मोन के उपयोग पर असर डालता है जिसका एक बुरा असर (side effects) ये होता है की इससे नर्व डैमेज हो सकता है। इससे पेनिस की नसों पर भी असर पड़ता है और उनमें संवेदना का एहसास (sensations) खत्म हो जाता है। इसी के साथ डायबिटीज नसों में खून के प्रवाह और हार्मोन (hormone) के स्तर को भी प्रभावित करता है जिससे नपुंसकता की समस्या हो सकती है।