संपर्क : 7454046894
स्तन कैंसर कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर सबसे कॉमन कैंसर में से एक है भारतीय औरतों में स्तन कैंसर होने की औसत उम्र घटती जा रही है। 22 में से एक महिला को जीवन में स्तन कैंसर से ग्रस्त होने का जोखिम होता है लेकिन स्तन या ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में एक अच्छी बात यह है कि इसके ठीक होने की संभावना ज़्यादा होती है। स्तन कैंसर होने का पता साधारणतः पहले या दूसरे चरण में ही चल जाता है। इसलिए इसका इलाज सही समय पर हो पाता है। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है हर किसी को इस बारे में सही जानकरी हो और वे सचेत हो। स्तन कैंसर से बचने का सबसे पहला कदम है जागरूकता। उसके बाद आता है इस रोग से बचने के उपाय। जीवनशैली में बदलाव और सचेतता ही आपको कष्टदायक स्तन कैंसर से बचा सकता है।