संपर्क : 7454046894
फिट रहना है तो रात में कम, सुबह ज्यादा खाएं

जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित रिसर्च में दावा किया गया है कि इटक यानी बॉडी मास इंडेक्स को ठीक रखने और शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए रात में कम से कम खाएं लेकिन नाश्ता भरपूर करें। 50 हजार लोगों पर करवाए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि सुबह नाश्ते के समय सबसे ज्यादा आहार लेने वाले लोगों का इटक उन लोगों की तुलना में कम होता है जो दिनभर कम खाने के बाद रात को छक कर ढेर सारा खाना खाते हैं। खास बात यह है कि दोनों ही तरह के लोग पूरे दिन बराबर कैलरी लेते हैं। अमेरिका में लोमा लिंडा यूनिवसर्टी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक सुबह के नाश्ते और रात के भोजन के बीच वक्त ज्यादा होने का संबंध भी कम इटक से है। जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित अध्ययन की मुख्य लेखिका हाना काहलेओवा ने कहा कि भारी नाश्ता करने से भूख, खासतौर पर मिठाई और फैट बढ़ाने वाली चीजों को खाने की इच्छा कम होती है और इससे वजन नहीं बढ़ता। हाना ने बताया कि नियमित रूप से सुबह का नाश्ता करने वाले लोगों की तृप्ति बढ़ती है और कुल ऊर्जा खपत कम होती है। साथ ही कलेस्ट्रॉल, काईलोमाईक्रोन कम होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी और ग्लूकोज टॉलरेंस में सुधार होता है। दूसरी तरफ शाम के वक्त ज्यादा खाने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है वजन बढ़ने लगता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को स्वस्थ रहने और उचित वजन के लिए सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन करना चाहिए लेकिन देर रात का खाना छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
मोटापा ले सकता है बच्चों की जान
मोटापा कम करने के घरेलू नुस्खे
शयनकक्ष में बहुत रोशनी बढ़ा सकती है मोटापा
कब्ज, मोटापा और मधुमेह का खात्मा करता है कच्चा केला खाने का ये तरीका
काली मिर्च खाकर करें मोटापा दूर
बादाम खाएं ,मोटापा,कोलेस्ट्रोल घटाएं और भी फायदे पाये
वजन कम करने के फायदे, जानकर रहे जायगे हैरान
विज्ञान ने खोजा सौंदर्य का समीकरण
प्याज से करें प्यार और रहें फिट
फिट रहना है तो रात में कम, सुबह ज्यादा खाएं
कमर की चर्बी कम करने के लिये पीजिये ढेर सारा पानी
पेट कम करना सबसे चुनौतीपूर्ण है इसलिए
मोटापे से कमज़ोर होती है याददाश्त?
सोने से पहले नहीं करें इन चीजों का सेवन:
मोटापा कम करने के घरेलू नुस्खे
बच्चों के मोटापे के लिए आप तो ज़िम्मेदार नहीं?
परफेक्ट फिगर के लिए करें त्रिकोणासन
सुंदर, सलोनी, छरहरी और सुडौल काया किसे पसंद नहीं है?
स्त्री-पुरुष दोनों में ही शारीरिक फिटनेस योग से