'गर्मी की वजह से बिगड़ता है बच्चों का रिजल्ट'

'गर्मी की वजह से बिगड़ता है बच्चों का रिजल्ट'

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, बच्चों का मन पढ़ाई में लगना कम हो जाता है और उनका रिज़ल्ट बिगड़ने लगता है.

ये दावा अमरीका में हुए एक अध्ययन में किया गया है. यहां के एक करोड़ स्कूली बच्चों पर 13 साल तक ये स्टडी की गई. इन बच्चों पर किए गए टेस्ट के नतीजों का विश्लेषण हावर्ड, यूसीएलए और स्टेट ऑफ जार्जिया की टीमों ने किया.

गर्मी के मौसम में परीक्षा देने वाले बच्चे हमेशा घुटन भरी गर्मी लगने की शिकायत करते हैं.

पढ़ाईइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

स्टडी में शामिल एक प्रोफेसर जोशुआ गुडमैन ने कहा, "टीचर और छात्र इस समस्या से जूझते हैं, इसलिए वो पहले से इस बारे में जानते हैं."

शोध करने वालों का मानना है स्कूल और माता-पिता कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं देते की क्लासरूम में अगर बहुत गर्मी होती है तो इसका नकारात्मक असर छात्रों के प्रदर्शन पर पड़ता है.

गर्मी के नुकसान

रिसर्च में कई छात्रों ने अपने अनुभवों के बारे में बताया कि गर्मी की वजह से वो क्लास में या होमवर्क करते वक्त ध्यान नहीं लगा पाते हैं.

उन्हें घबराहट होने लगती है और वो परेशान हो जाते हैं.

विशेषज्ञों ने विश्लेषण कर ये पता लगाया कि साल के औसत तापमान में होने वाली हर 0.55 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के चलते छात्रों की सीखने की क्षमता में 1% की कमी आ जाती है.

पढ़ाईइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

जब तापमान 21 डिग्री से ज़्यादा हो जाता है तो पढ़ाई पर गर्मी का असर नज़र आने लगता है. 38 डिग्री तापमान के बाद तो ये असर और बढ़ जाता है.

हालांकि ठंड के दिनों में छात्रों के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता.

तो गर्मी से कैसे निपटा जाए?

छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्मी एक स्वभाविक समस्या है. विशेषज्ञ इसका सामाधान ए सी यानी एयर कंडिशनर को बताते हैं.

पढ़ाईइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

Image captionस्टडी के मुताबिक 21 डिग्री तापमान के बाद पढ़ाई पर गर्मी का असर नज़र आने लगता है

स्टडी कहती है कि, "हो सकता है कि एयर कंडिशन लगाने से स्कूलों का बजट कुछ बढ़ जाए लेकिन हमारा अनुमान है कि एयर कंडिशनर का फायदा इससे ज़्यादा होगा."

हालांकि इस स्टडी ने कुछ सवाल भी अपने पीछे छोड़े हैं. जैसे ठंडे और गर्म देशों के छात्रों के प्रदर्शन में क्या कोई अंतर होता है?

छात्रों पर गर्मी का लोंग-टर्म इफेक्ट क्या पड़ता है?

और गर्मी के असर को कम करने के लिए और क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं?

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,979 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
पृथ्वी के थे दो चांद 9,318 2
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,448 2
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,732 2
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,415 2
ट्रांस लूनर इंजेक्शन: वो धक्का, जिससे चांद पहुंचेगा चंद्रयान-2 1,981 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,206 2
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित 3,493 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,974 2
जी उठने की उम्मीद है लाशों को 6,205 2
शराब का खुमार महिलाओं पर ज़्यादा क्यों चढ़ता है 2,127 2
व्यायाम से बढ़ता है दिमाग़ 1,831 2
जीवाणु 1,20,000 साल बाद दोबारा सक्रिय 2,129 2
चाँद पर इंसान भेजने से अमरीका को क्या मिला था 1,743 2
ओज़ोन परत का छेद 40 लाख वर्ग किलोमीटर हुआ छोटा हुआ 4,760 2
#Chandrayaan2: चांद पर जब चंद्रयान-2 उतरेगा तो क्या होगा 1,488 2
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,089 2
आसमान से इंटरनेट मुहैया कराना चाहता है फेसबुक 2,906 2
सबसे अधिक चंद्रमा के मामले में शनि ने बृहस्पति को पीछे छोड़ा 1,295 2