संपर्क : 7454046894
ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर के लक्षण
-किसी के प्रति ज़बरदस्त और असाधारण आकर्षण |-उस शख़्स के बारे में लगातार आने वाले विचार, जिन पर ख़ुद का कोई नियंत्रण न हो
-दूसरे शख़्स और उसकी भावनाओं को काबू में करने की इच्छा
-उसके रिज़ेक्शन को स्वीकार न कर पाना
-दूसरों से भी उसकी ही बातें करना, उसका ज़िक्र करने का कोई बहाना ढूंढना
-उसकी वजह से बाकी रिश्तों को भूल जाना
-उसे बार-बार मेसेज या कॉल करना, उसका पीछा करना, सोशल मीडिया पर उसे स्टॉक करना
- उसे ब्लैकमेल करना, किसी भी तरह अपना प्रस्ताव मनवाने की कोशिश करना