संपर्क : 7454046894
पैर में ऐंठन होने के कारण और घरेलू इलाज

पैरों में ऐंठन होने की समस्या को कभी कभी चार्ली हॉर्स (charley horse) के नाम से भी जाना जाता हैं। पैर में ऐंठन कष्टदायी हो सकती है, जो अक्सर रात के समय अधिक परेशान करती है। रात को पैरों में ऐंठन होने की समस्या को नॉक्टर्नल लेग क्रेम्प्स (Nocturnal Leg Cramps) के नाम से जाना जाता है। जब आप गहरी नींद में होते हैं या फिर आराम कर रहे होते हैं, तो अचानक पैर में ऐंठन संबंधी लक्षण महसूस किये जा सकते हैं। यह लेख पैरों में ऐंठन की समस्या के बारे में है, जिसमें आप जानेगें कि पैरों में ऐंठन क्यों होती है इसके कारण, जांच, इलाज क्या हैं और लेग क्रैम्प्स से बचाव कैसे किया जा सकता हैं।