मसूड़ों के सूजन के घरेलू उपचार

मसूड़ों के सूजन के घरेलू उपचार

मसूड़ों में सूजन आने को जिंजिवाइटिस (Gingivitis) भी कहा जाता है। इसमें मसूड़े फूल जाते हैं और उनमें से खून बहने लगता है। कभीकभी ब्रश या फ्लॉस करते समय अपने आप ही मसूड़ों से खून निकल आता है। ऐसे में मसूड़े ढीले पड़ जाते हैं, जिससे दाँतों को काफी नुकसान पहुँचता है। यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो दाँत हिलकर गिरने लगते हैं।

मसूड़ों में सूजन होना क्या होता है? (What is Gum Swelling?)

आयुर्वेद के अनुसार मसूड़ों में होने वाली सूजन और ब्लीडिंग पित्त एवं रक्त दोष के कारण होता है। अनुचित आहार एवं साफसफाई की कमी के कारण दोष असंतुलित होकर विभिन्न लक्षण नजर आने लगते हैं।

मसूड़ों में सूजन की समस्या का यदि समय पर उपचार नहीं किया जाता तो यह गंभीर रूप धारण कर सकता है। जैसे पायरिया या पेरियोडोटाइटिस (Periodontitis)। यदि ब्रश करते वक्त या ब्रश करने के बाद दाँतों से खून निकलना और दर्द होना। इसी प्रकार मसूड़ों में सूजन पेरियोडोटाइटिस (Periodontitis) का भी संकेत हो सकता है। इसमें मसूड़ों के सॉफ्ट टिशु तथा दाँतों को सहारा देने वाली हड्डी को क्षति पहुँचती है जिसके कारण दाँत ढीला होकर गिर जाते हैं या दाँतों के बीच खाली स्थान बन जाता है।

मसूड़ों में सूजन क्यों होता है? (Causes of Gum Swelling)

हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी मसूड़ों में सूजन आने लगती है जिससे व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मसूड़ों में सूजन का एक और कारण मुँह में होने वाला संक्रमण भी हो सकता है। इस संक्रमण के कारण मसूड़ों में सूजन के साथसाथ दर्द भी होने लगता है।

मसूड़ों में सूजन होने के लक्षण (Symptoms of Gum Swelling)

 

मसूड़ों में सूजन के साथ उनका रंग लाल हो जाता है, साथ ही कईं बार मसूड़ों से खून भी निकलने लगता है। अक्सर ब्रश करते समय या कुछ चबाते हुए मसूड़ों से खून निकलने लगता है। मसूड़ों में सूजन की समस्या के साथ उनमें दर्द रहता है तथा मुँह से दुर्गन्ध आती है। उपचार न करने पर दाँत ढीले होकर गिरने की सम्भावना रहती है।

मसूड़ों में सूजन होने पर सावधानियां (Precaution Tips for Gum Swelling)

मसूड़ों में सूजन होने पर मुलायम तथा आसानी से चबाये जाने वाले पदार्थ ही लेने चाहिए। अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए साथ ही  विटामिनसी से युक्त फलों का सेवन करें। दाँतों को अच्छी प्रकार मुलायम ब्रश से साफ करें। भोजन के बाद सोने से पहले भी ब्रश करें तथा कुछ भी खाने के बाद अच्छी प्रकार कुल्ला करें। दाँतों की साफसफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

  1. अधिक गर्म, तीखा एवं मसालेदार भोजन न करें। इससे मसूड़ों में और तकलीफ हो सकती है।
  2. तम्बाकू, एल्कोहल तथा केमिकल युक्त माउथवॉश का प्रयोग बिल्कुल न करें।
  3. टॉफी,च्यूइंग गम(Chewing gum) आदि न खाएं।

मसूड़ों में सूजन कम करने के घरेलू उपाय (Home remedies for Gum Swelling)

आम तौर पर मसूड़ों मे सूजन कम करने के लिए लोग सबसे पहले घरेलू नुस्ख़ों को ही आजमाते हैं।  यहां हम पतंजली के विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके प्रयोग से मसूड़ों में सूजन होने पर कष्ट से आराम पाया जा सकता है।

लौंग तेल मसूड़ों में सूजन कम करने में फायदेमंद (Clove Oil Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

लौंग के तेल में 23 छोटी काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और मसूड़ों पर लगाएं। लौंग के तेल में क्रिनोलिन होता है जो एक एंटीऑक्सिडेंट होता है, इसलिए लौंग का तेल मसूड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।

हल्दी का इस्तेमाल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Turmeric Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

  • एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को मसूड़ों पर लगाएं और 5 मिनट बाद इसे रगड़े। दिन में दो बार इसे करें। हल्दी में करक्यूमिन (Curcumin) होता जो एक एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) होता है और इसमें एंटीइंफ्लैमटोरी (Antiinflammatory) गुण भी होते हैं इसलिए यह मसूड़ों की सूजन को कम करता है।
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच सरसों का तेल लेकर मिला लें और मसूड़ों पर लगाएँ। लगाने के बाद 1015 मिनट तक इसे ऐसा ही रहने दें फिर बाद में पानी से कुल्ला कर लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार करें।

नमक मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Salt Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

आधे गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक डालें और इसे पानी से दिन में दोतीन बार कुल्ला करें। नमक रोगाणुओं को समाप्त करता है और सूजन को कम करता है।

बेकिंग सोडा मसूड़ों में सूजन कम करने में फायदेमंद (Baking Soda Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

बेकिंग सोडा में बैक्टिरिया को खत्म करने की शक्ति होती है। बेकिंग सोडा को मसूड़ों पर पेस्ट की तरह लगाएं। इसमें हल्दी मिलाकर भी पेस्ट की तरह इसे मसूड़ों पर लगाएं।

नींबू मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Lemon Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर दिन में दोतीन बार कुल्ला करें। नींबू में पोटाशियम (Potassium), विटामिनसी (VitaminC), विटामिनए (VitaminA), कैल्सियम(Calcium) के साथ ही एंटीबैक्टिरीयल (Antibacterial) गुण भी होते हैं।

कैस्टर ऑयल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Castor Oil Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

  • मसूड़ों में अरंडी का तेल (Castor oil) लगाए। इसके Antiinflammatory गुण मसूड़ों की सूजन को दूर करते हैं।
  • एरण्ड के तेल में थोड़ी मात्रा में कपूर मिलाकर प्रतिदिन सुबह तथा शाम मसूड़ों की मालिश करें।

एलोवेरा जेल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Aloe Vera Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टिरीयल (Antibacterial) और एंटीफंगल (Antifungal) गुण दोनों ही मौजूद रहते हैं। ताजे एलोवेरा के जेल को मसूड़ों पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से कुल्ला कर लें। जब तक समस्या ठीक न हो जाए तब तक इस उपचार को करते रहें।

सरसों का तेल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Mustard Oil Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

सरसों के तेल में थोड़ा नमक मिलाकर मसूड़ों पर लगाएं। इस उपचार का बारबार प्रयोग करने से जल्द ही संक्रमण से छुटकारा मिलता है।

बबूल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Babol Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

बबूल की छाल के काढ़े से कुल्ला करें। इससे मसूड़ों की सूजन कम होने लगती है और आराम मिलता है।

अजवाइन मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Ajwain Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

अजवायन को तवे पर भूनकर पीसने के बाद इसमें 23 बूँद राई का तेल मिलाकर मसूड़ों पर मलें। इससे सूजन के साथ दाँतों के अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।

अदरक मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Ginger Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

अदरक के रस में थोड़ा नमक मिलाकर अच्छे से मिला लें। उसके बाद मिश्रण से धीरेधीरे मसूड़ों को लगायें।

प्याज मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Onion Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

प्याज को पीसकर उसमें नमक मिलाकर खाएँ एवं प्याज को पीसकर मसूड़ों पर दिन में करीब तीन बार मलने से मसूड़ों की सूजन खत्म होती है।

फिटकरी के इस्तेमाल से मसूड़ों की सूजन होती है कम (Alum Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

फिटकरी के प्रयोग से भी मसूड़ों की सूजन दूर होती है। फिटकरी के चूर्ण को मसूड़ों पर मलने से मसूड़ों की सूजन कम होती है।

टी ट्री ऑयल मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Tea Tree Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

 

टी ट्री ऑयल से मसूड़ों पर मालिश करें। इससे मसूड़ों का दर्द धीरेधीरे कम होने लगता है और फिर आराम मिलता है।

सेब का सिरका मसूड़ों के सूजन में फायदेमंद (Tea Tree Beneficial from Gum Swelling in Hindi)

सेब के सिरके में हल्का एसिड होता है जो मुँह के पीएच को संतुलित करता है और मसूड़ों की सूजन को कम करता है।

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए ? (When to See a Doctor?)

यदि घरेलु उपचार करने पर मसूड़ों की सूजन एवं अन्य लक्षणों से आराम नहीं मिलता तो तुरन्त ही डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। मसूड़ों से खून निकलने और सूजन के कारण दाँतों की जड़े ढीली पड़ जाती है और दाँत निकलने लगते हैं। उपचार न होने पर स्थिति और भी गम्भीर हो सकती है इसलिए चिकित्सक की सलाह लेनी आवश्यक होती है।

 

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 478 16
2 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,178 15
3 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 391 13
4 मेकअप करने का स्टेप 12: लिप ग्लॉस 404 13
5 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,536 12
6 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 299 12
7 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 620 12
8 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,741 12
9 महिला मुखमैथुन के दौरान योनि को कैसे चूसा जाता है 4,835 11
10 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,684 11
11 पेट दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 331 10
12 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,823 10
13 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,041 10
14 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,546 10
15 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,463 10
16 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 251 9
17 गुलाब के औषधीय गुण 7,505 9
18 आख़िर कब तक करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग 2,632 9
19 पढ़ाई का सही वक्त : जेईई मेन में सफल होने के लिए आखिरी वक्त की तैयारी वाले टिप्स 3,195 9
20 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,442 9
21 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 446 9
22 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,549 9
23 दुनिया का सबसे मीठा फल अंजीर है। 6,618 9
24 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,001 8
25 बलगम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 220 8
26 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 313 8
27 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,124 8
28 बलगम बनने का कारण 251 8
29 किस चीज में कितनी कैलोरी होती है 235 8
30 बच्चा कैसे होता है 944 8
31 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के पांच सबसे कारगर उपाय 3,526 8
32 कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय 1,187 8
33 मैथी खाने के फ़ायदे 3,199 8
34 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 158 8
35 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 289 8
36 इरेक्शन कैसे होता है? 266 8
37 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 165 8
38 हनीमून क्या है? 350 8
39 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,147 8
40 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 285 8
41 जल जाने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 970 8
42 तरबूज खाने के फायदे 4,584 8
43 बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड 237 8
44 योनि सेक्स 554 8
45 मर्जरी आसन 1,684 8
46 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,911 8
47 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 315 7
48 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 705 7
49 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 985 7
50 गर्लफ्रेंड आपको खोने से डरती है 327 7
51 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 396 7
52 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,307 7
53 , जॉब करते समय बच्चों का रखे ध्यान आइये जाने बच्चों की परवरिश कैसे करें 3,660 7
54 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 392 7
55 साबुन या फ़ेसवॉश से त्वचा रूखी होती है 4,662 7
56 पानी पीने के लिए सही समय है खाना खाने से पहले 236 7
57 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 286 7
58 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 221 7
59 जननांग मस्सों के घरेलू इलाज 486 7
60 ज्यादा भूख लगने के कारण क्या है 253 7
61 बलगम दूर करने के घरेलू उपाय 183 7
62 ब्रेड, चिप्स और आलू को ज्यादा पकाने से बचिए. फूड वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इससे कैंसर होने का खतरा है. 3,097 7
63 स्टार्ट-स्टॉप मेथड क्या है 180 7
64 कॉफी: फायदा या नुकसान? 7,212 7
65 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 865 7
66 गिफ्ट देकर रोमांस करे 247 7
67 क्या होता है एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव 322 7
68 पतंजलि के पास मर्दाना ताकत बढ़ाने की कोई दवाई है या नहीं 8,841 7
69 क्या अनियमित माहवारी (अनियमित पीरियड्स) के साथ गर्भवती होना संभव है? 193 7
70 बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल 195 7
71 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से क्या कोई लाभ भी होते हैं? 229 7
72 योनि सेक्स (वेजाइनल सेक्स) क्या है? 1,881 7
73 सेक्‍स टाइम बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है कौंच बीज 162 7
74 बालों को झड़ने से रोकने के लिए नारियल का तेल लगाएं 171 7
75 लिंग पर खुजली का घरेलू उपाय 231 7
76 5 संकेत जो बताते हैं आप बिस्तर में अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर रहे हैं 227 7
77 दाद खाज खुजली को ठीक करने के घरेलू इलाज 2,014 7
78 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 380 7
79 जोश बढ़ाने का तरीका मन को चिंता मुक्त रखें 231 7
80 स्नान संबंधी आचार 4,706 7
81 दाँत दर्द की अचूक दवा 5,433 7
82 क्या मुझे गोली लेने के बाद पीरियड्स आ सकता हैं 234 7
83 बादाम का तेल बालों को झड़ने से रोके 198 7
84 मेलाज्मा के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 2,782 7
85 जुकाम और खांसी के लिए रामबाण है ये 3,417 7
86 गर्भावस्था में लें सही आहार 4,384 7
87 गंजापन दूर करने के घरेलू उपाय 1,312 7
88 फूड पॉइजनिंग के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 919 7
89 योनि यीस्ट संक्रमण के प्राकर्तिक और घरेलू उपचार 209 7
90 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,053 7
91 गूलर के औषधीय गुण दांत व मसूढ़े स्वस्थ रखे 253 7
92 गुड हसबैंड क्वालिटीज़ 223 7
93 यह तेल लगाएँ - सफेद बालों को जड़ से काला करें. 9,225 6
94 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,770 6
95 ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा 4,515 6
96 ऐसे में अपने पार्टनर को भरपूर मजा दें 253 6
97 आयु 3-5 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 496 6
98 मोतिया बिन्द है तो करें ये घरेलु उपाय 6,372 6
99 *ऊर्जा का स्त्रोत है राजमा* 5,388 6
100 लड़के का आपको छुप छुप कर देखना 824 6