संपर्क : 7454046894
महिलाओं से जुड़ा यौन रोग वैजिनिसमस

कुछ महिलाओं में योनि में पेनिस प्रवेश कराने की कोशिश करते समय योनि की मांसपेशियां (vaginal muscles) सिकुड़ जाती हैं, इस स्थिति को वैजिनिसमस कहा जाता है। योनि में इस संकुचन से यौन संबंध बनाने में कठिनाई होती है और अत्यधिक दर्द भी होता है। योनि में सिकुड़ने के कई कारण होते हैं, जैसे कि आपका पार्टनर पेनिस प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा हो एवं आपने पहले से टैम्पोन प्रवेश कराया हो। वैजिनिसमस आमतौर पर पिछले पीड़ादायक संभोग और भावनात्मक कारकों से जुड़ा होता है। कुछ मामलों में इस रोग का कारण नहीं पता चल पाता है। सेक्स के दौरान पीड़ा, प्रवेश कराने में कठिनाई, कारण-अकारण सेक्स करते समय लंबे समय तक दर्द होना, टैम्पोन को योनि में डालते समय दर्द होना, स्त्री रोग संबंधी जांच के दौरान दर्द होना आदि वैजिनिसमस के लक्षण हैं।