बच्चों को मंदबुद्धि बना सकता है 'टैबलेट प्रेम

बच्चों को मंदबुद्धि  बना सकता है 'टैबलेट प्रेम

बच्चों में टैबलेट और स्मार्ट फ़ोन की बढ़ती आदत की वजह से उनकी तकनीकी कुशलता को नुकसान पहुंच सकता है.

यह बात ऑस्ट्रेलिया की एक शैक्षणिक संस्था की रिपोर्ट में सामने आई है.

संस्था ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि साल 2011 से कुछ बच्चों में आईटी साक्षरता के मामले में 'महत्वपूर्ण गिरावट' आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ बच्चों ने स्मार्टफ़ोन और टैबलेट पर अलग तरह की कुशलता सीखी है जोकि कार्यस्थलों पर ज़रूरत पड़ने वाली तकनीकी कुशलता से अलग है.

Image copyrightRaspberry Pi

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में तकनीकी पढ़ाई में आए बदलाव कुछ हद तक इन गिरावटों की वजह हो सकते हैं.

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उपकरणों में होने वाले फेरबदल भी इन बदलावों की वजह हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय मूल्यांकन कार्यक्रम की यह रिपोर्ट बच्चों के दो समूहों पर आधारित है.

एक समूह ऐसे बच्चों का था जो अभी-अभी प्राथमिक शिक्षा पूरा किया था और दूसरा समूह ऐसे बच्चों का था जो सेकेंड्री स्कूल के चौथे साल में था.

इस अध्ययन में 10,500 बच्चों ने हिस्सा लिया. रिपोर्ट में 2011 के डिजिटल साक्षरता से 2014 के आख़िर में किए गए सर्वे की तुलना की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इन सालों के दौरान तकनीकी साक्षरता के मामले में बच्चों के दोनों समूहों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
केंद्र -जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 2 एम्स 3,724 2
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,372 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,657 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,440 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,083 1
पृथ्वी पर उत्पत्ति का राज़ क्या है? 3,959 1
भारत में मिली नई प्रजाति की छिपकली 1,456 1
ईमेल को हैकरों से कैसे रखें सुरक्षित 3,625 1
दैत्याकार चींटियाँ हुआ करती थीं 1,012 1
पृथ्वी के भीतर हैं महासागर जाने विस्तार से 11,865 1
पृथ्वी पर पानी की कहानी 11,146 1
लघु रूपांतरण से डायनोसोर बने पक्षी 4,907 1
हिटलर की आत्मकथा: कॉपीराइट हटा तो क्या होगा? 1,142 1
फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को 6,122 1
अकेलेपन के सन्नाटे को चीरते 5 सच 2,326 1
गाय की मदद से बनाया जा सकता है एड्स का टीका 1,665 1
फायरफॉक्‍स का इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर 3,212 1
फ़ेसबुक छोड़ो, सुख से जियो 1,621 1
क्या आप वही रंग देखते हैं जो मैं देखता हूं? 3,067 1
टिड्डियों के कुछ रोचक तथ्य 566 1
पैसे वाले अकेले क्यों होते हैं? 1,171 1
बोल कर टाइप किया है कभी? 1,169 1
टेक्नोलॉजी के मिथ 7,551 1
ठंडक देने वाला एसी कब बन जाता है जानलेवा? 1,985 1
दुनिया की सबसे गर्म जगह 7,928 1