मलेरिया से बचा सकती है,आपको मुर्गी की गंध

मलेरिया से बचा सकती है,आपको मुर्गी की गंध

मुर्गी की गंध आपको मलेरिया से बचा सकती है
मुर्गी की गंध मलेरिया से आपका बचाव कर सकती है.
इथिओपिया और स्वीडन के वैज्ञानिकों के अध्ययन के मुताबिक़ मलेरिया फैलाने वाले मच्छर चिकन और दूसरे पक्षियों से दूर भागते हैं.
पश्चिमी इथिओपिया में किए गए एक शोध में मच्छरदानी में सोए हुए एक शख़्स के पास पिंजड़े में मुर्गी रखी गई.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ अफ्रीक़ा में पिछले साल मलेरिया से चार लाख लोगों की मौत हुई.
मलेरिया के पैरासाइट ख़ून में फैलने से पहले लीवर में छुपे होते हैं. मलेरिया के मच्छर संक्रमित व्यक्ति का ख़ून पीते हैं और फिर उस पैरासाइट को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाते हैं.
'मलेरिया जरनल' में प्रकाशित शोध के मुताबिक़ वैज्ञानिकों इस परिणाम पर पहुंचे हैं कि मच्छर अपना शिकार महक से ढूंढते हैं, तो हो सकता है कि मुर्गी की महक में कुछ ऐसा हो जो उन्हें पसंद न आता हो.
इस शोध में शामिल अडीस अबाबा यूनिवर्सिटी के हाब्ते तेकी ने कहा कि मुर्गी की महक से कुछ रसायन निकालकर उन्हें मच्छर दूर रखने वाली क्रीम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
उन्होंने बीबीसी को बताया कि आगे शोध के फ़ील्ड ट्रायल किए जाएंगे.
स्वीडिश यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइन्सेज़ के शोधकर्ता भी इस अध्ययन में शामिल थे.
इस प्रयोग में मुर्गी के पंखों से निकाले गए रसायनों और जीवित मुर्गियों का इस्तेमाल किया गया था.
शोधकर्ताओं ने पाया कि मुर्गी और इन रसायनों से मच्छरों की संख्या में काफ़ी कमी आई थी.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
केंद्र -जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 2 एम्स 3,724 2
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,372 2
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,440 1
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,657 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,083 1
पृथ्वी पर उत्पत्ति का राज़ क्या है? 3,959 1
ईमेल को हैकरों से कैसे रखें सुरक्षित 3,625 1
भारत में मिली नई प्रजाति की छिपकली 1,456 1
दैत्याकार चींटियाँ हुआ करती थीं 1,012 1
पृथ्वी पर पानी की कहानी 11,146 1
लघु रूपांतरण से डायनोसोर बने पक्षी 4,907 1
फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को 6,122 1
अकेलेपन के सन्नाटे को चीरते 5 सच 2,326 1
फायरफॉक्‍स का इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर 3,212 1
फ़ेसबुक छोड़ो, सुख से जियो 1,621 1
पैसे वाले अकेले क्यों होते हैं? 1,171 1
टिड्डियों के कुछ रोचक तथ्य 566 1
टेक्नोलॉजी के मिथ 7,551 1
ठंडक देने वाला एसी कब बन जाता है जानलेवा? 1,985 1
दुनिया की सबसे गर्म जगह 7,928 1
कई जंगलों को निगलने वाला 'महादैत्य' मशरूम 1,419 1
डायबिटीज़ में भारत अव्वल नंबर 1,593 1
मुफ्त में मिल रहे रिलायंस जियो सिम 3,437 1
लुप्त हो सकती हैं शार्क की कई प्रजातियाँ 2,426 1
स्मार्टवॉच से लीक हो सकता है आपका डॉटा 2,836 1