लिवर की अनूठी अदलाबदली

लिवर

तीन महीने पहले तक नाईजीरिया में रहनेवाला 18 महीने का डीके और मुम्बई की 44 वर्षीय प्रिया आहुजा एक ही समस्या से जूझ रहे थे.

दोनों के लिवर ख़राब हो चुके था और दोनों को लिवर ट्रांसप्लाट की ज़रुरत थी .

लेकिन यहां सबसे बडी दिक्कत आ रही थी ब्लड ग्रुप के मैचिंग की. दरअलस डीके का ब्लड ग्रुप बी था और उसकी मां चिन्वे का ए, डीके के पिता का ब्लड ग्रुप बेटे से मिलता तो था लेकिन उनके लिवर का आकार बडा था.

स्वैप लीवर ट्रांसप्लाट में चारों शरीरों पर एक साथ काम करना पडता है और इसमें अलग किस्म की कुशलता और तकनीक की तो ज़रुरत होती ही है, डर ये भी रहता है कि कहीं दूसरा दानकर्ता मुकर न जाए

डॉक्टर सोईन

वहीं प्रिया आहुजा का ब्लड ग्रुप ए था और उनके पति हरीश आहुजा का बी.

ये दोनो ही मामले सर गंगा राम अस्पताल के डाक्टरों के सामने आए और उन्होंने काफ़ी विचार-विमर्श करने के बाद एक नायाब तरीक़ा निकाला- स्वैप लिवर ट्रांसप्लांट यानि दानदाताओं की अदला बदली.

डीके लिए दानदाता बने हरीश आहुजा और प्रिया के लिए डीके की मां चिन्वे.

ऐसी सर्जरी भारत में पहली बार हुई और शायद पुरी दुनिया में ये अपनी तरह का पहला मामला है.

इस सर्जरी में 35 डाक्टरों की टीम ने चार ऑपरेशन थियेटरों में 16 घंटे तक ऑपरेशन किया.

पच्चीस जून को ये सर्जरी हुई और इसके प्रमुख सर्जन डा ए एस सोईन के मुताबिक ये काफी चुनौतीपूर्ण था.

उनका कहना था, ``स्वैप लिवर ट्रांसप्लाट में चारों शरीरों पर एक साथ काम करना पडता है और इसमें अलग किस्म की कुशलता और तकनीक की तो ज़रुरत होती ही है, डर ये भी रहता है कि कहीं दूसरा दानकर्ता मुकर न जाए.’’

नई मुश्किलें

चुनौती केवल ऑपरेशन तक ही सीमित नहीं थी.

उससे पहले भी हर कदम पर नई मुश्किलें थीं.

डीके को जब अस्पताल लाया गया तो उसका लिवर ख़राब हो चुका था और उसके पैदा होने के बाद से ही उसकी पित्त की नली नही विकसित हुई जो उसकी परेशानियों को और जटिल बना रहा था.

सर गंगा राम में पीडियाट्रिक हैपेटॉलाजिस्ट या बच्चों की डाक्टर नीलम मोहन कहती हैं कि बच्चा लिवर ख़राबी के आख़िरी स्टेज में पहुंच गया था.

वो कहती हैं, ``बच्चे को पीलिया हो चुका था और ख़ून का रिसाव भी हो रहा था, उसे खुजली होती थी और उसकी छाती में संक्रमण फैला हुआ था. हमें ये डर था कि हम उसे प्रत्यारोपण से पहले ही खो न बैठे.’’

जब वो ठीक हुआ तो एक नई मुश्किल सामने आई.

डाक्टरी जांच में पाया गया कि प्रिया को टीबी था और ट्रांसप्लांट के लिए और इंतज़ार की ज़रूरत थी.

प्रिया का इलाज करने वाले डॉ संजीव सहगल कहते हैं, ``लिवर सिरोसिस की वजह से प्रिया का लिवर काफ़ी ख़राब हो चुका था. उसे उसी समय प्रत्यारोपण की जरुरत थी लेकिन पता चला उसे छाती में टीबी है और अगर उसी समय ट्रांसप्लांट होता तो टीबी सारे शरीर में फैल जाता.’’

डॉक्टरों ने पहले उसके टीबी का इलाज किया और फिर ट्रांसप्लांट संभव हो पाया.

डीके की मां चिन्वे कहती है कि उन्होंने भारत की मेडिकल सुविधाओं के बारे में बहुत सुना था.

वो कहती हैं, `` मैने ठान रखा था कि अपना बच्चा ठीक करा कर ही ले जाऊंगी. मेरी तीन बेटियां मुझ से पूछती थीं कि हमारे भाई को कब ला रही हो . मैं कहती थी जब तुम्हारा भाई फिट होगा तभी लाऊंगी. मैं भारत के डॉक्टरों की आभारी हूं.

हरीश आहुजा कहते है मुम्बई में उन्हें डाक्टरों ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल जाने की सलाह दी.

वो कहते हैं, ``डॉक्टरों ने कहा यहां स्वैप सुविधा उपलब्ध है. मैं अपना लिवर देने के लिए तैयार हो गया. अब मेरी पत्नी ठीक है मैं बहुत खुश हूं.’’

सर गंगा राम अस्पताल अब स्वैप लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पंजीकरण की सुविधा भी शुरु कर रहा है ताकि डीके, प्रिया जैसे लोगो की मदद की जा सके.

 
Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 478 16
2 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 391 13
3 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,741 12
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,535 11
5 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,173 10
6 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 297 10
7 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,683 10
8 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 251 9
9 गुलाब के औषधीय गुण 7,505 9
10 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,442 9
11 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,545 9
12 दुनिया का सबसे मीठा फल अंजीर है। 6,618 9
13 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,001 8
14 पेट दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 329 8
15 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,124 8
16 बलगम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 220 8
17 किस चीज में कितनी कैलोरी होती है 235 8
18 बच्चा कैसे होता है 944 8
19 बलगम बनने का कारण 251 8
20 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,039 8
21 मैथी खाने के फ़ायदे 3,199 8
22 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 158 8
23 कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय 1,187 8
24 इरेक्शन कैसे होता है? 266 8
25 मेकअप करने का स्टेप 12: लिप ग्लॉस 399 8
26 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 165 8
27 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 616 8
28 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 445 8
29 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 285 8
30 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,461 8
31 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,147 8
32 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,548 8
33 जल जाने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 970 8
34 तरबूज खाने के फायदे 4,584 8
35 बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड 237 8
36 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 985 7
37 , जॉब करते समय बच्चों का रखे ध्यान आइये जाने बच्चों की परवरिश कैसे करें 3,660 7
38 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 396 7
39 महिला मुखमैथुन के दौरान योनि को कैसे चूसा जाता है 4,831 7
40 साबुन या फ़ेसवॉश से त्वचा रूखी होती है 4,662 7
41 ज्यादा भूख लगने के कारण क्या है 253 7
42 जननांग मस्सों के घरेलू इलाज 486 7
43 पानी पीने के लिए सही समय है खाना खाने से पहले 236 7
44 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के पांच सबसे कारगर उपाय 3,525 7
45 स्टार्ट-स्टॉप मेथड क्या है 180 7
46 ब्रेड, चिप्स और आलू को ज्यादा पकाने से बचिए. फूड वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इससे कैंसर होने का खतरा है. 3,097 7
47 गिफ्ट देकर रोमांस करे 247 7
48 कॉफी: फायदा या नुकसान? 7,212 7
49 पतंजलि के पास मर्दाना ताकत बढ़ाने की कोई दवाई है या नहीं 8,841 7
50 क्या अनियमित माहवारी (अनियमित पीरियड्स) के साथ गर्भवती होना संभव है? 193 7
51 योनि सेक्स (वेजाइनल सेक्स) क्या है? 1,881 7
52 5 संकेत जो बताते हैं आप बिस्तर में अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर रहे हैं 227 7
53 स्नान संबंधी आचार 4,706 7
54 दाँत दर्द की अचूक दवा 5,433 7
55 दाद खाज खुजली को ठीक करने के घरेलू इलाज 2,014 7
56 जुकाम और खांसी के लिए रामबाण है ये 3,417 7
57 हनीमून क्या है? 349 7
58 मर्जरी आसन 1,683 7
59 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,910 7
60 गुड हसबैंड क्वालिटीज़ 223 7
61 योनि सेक्स 553 7
62 ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा 4,515 6
63 आयु 3-5 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 496 6
64 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,770 6
65 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 314 6
66 लड़के का आपको छुप छुप कर देखना 824 6
67 मोतिया बिन्द है तो करें ये घरेलु उपाय 6,372 6
68 योनी का कैंसर क्या होता है 314 6
69 पुशअप एक्सरसाइज करें 199 6
70 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 311 6
71 फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है 613 6
72 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 391 6
73 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 220 6
74 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 285 6
75 मुँह के छाले दूर करने के उपाय 1,432 6
76 छोटा पेनिस साइज़ ट्रीटमेंट कॉस्ट 221 6
77 मेल मेनोपॉज के जोखिम कारक 355 6
78 बलगम दूर करने के घरेलू उपाय 182 6
79 करेला स्वस्थ के लिए किस प्रकार लाभदायक 7,011 6
80 गोनोरिया 293 6
81 गेमिंग एडिक्शन एक 'बीमारी' 3,880 6
82 शीघ्रपतन का इलाज लिंग संवेदना को कम करना 646 6
83 हर्पीस की रोकथाम के लिए उपचार और परहेज 5,773 6
84 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 367 6
85 पूरे दिन गर्म पानी पीने के लाभ वजन कम करने में 157 6
86 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 287 6
87 SSRIs (चयनात्मक सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर्स) और ट्राईसाइक्लिक एंटीडिपेंटेंट्स 514 6
88 अजमोद एक जड़ी बूटी है 4,430 6
89 पढ़ाई का सही वक्त : जेईई मेन में सफल होने के लिए आखिरी वक्त की तैयारी वाले टिप्स 3,192 6
90 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से क्या कोई लाभ भी होते हैं? 228 6
91 सीमेन टेस्ट की तैयारी या स्पर्म टेस्ट के पहले 331 6
92 अधिक मुहांसो से परेशान है तो उनको दूर करने के नुस्खे 3,254 6
93 अंडकोष में गांठ की जटिलताएं 432 6
94 तरबूज खाने के फायदे 4,189 6
95 याद्दाश्‍त खोना ही नहीं, ये लक्षण भी हैं अल्‍जाइमर के संकेत 4,022 6
96 लिंग पर खुजली का घरेलू उपाय 230 6
97 अचानक बढ़ जाती है दिल की धड़कन तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी 8,899 6
98 दूध की मलाई खाने के नुकसान 236 6
99 सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए मसाले 308 6
100 चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 25,892 6