संपर्क : 7454046894
यौन रोगों के लक्षण

आमतौर पर असुरक्षित सेक्स करने से यौन संचारित रोग और यौन संचारित संक्रमण जैसी बीमारियों के लक्षण एवं गंभीरता हर व्यक्ति में अलग होती है। कई बार इन बीमारियों के कोई भी लक्षण नहीं दिखायी देते हैं। लेकिन निदान कराए बिना इनकी जटिलताओं का पता नहीं चल पाता है। आइए जानते हैं इन बीमारियों के मुख्य लक्षण क्या हैं।
जननांगों पर फफोले, दाने, घाव
पेशाब में जलन या दर्द
योनि से स्राव होना
वेजाइना या योनि स्राव से असामान्य गंध आना
योनि से असामान्य रक्तस्राव
संभोग के दौरान दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द
बुखार
हाथ पैर पर दाने
यौन संचारित बीमारियों के संपर्क में आने के कुछ दिन बाद ये लक्षण दिखायी देते हैं और कभी कभी कई साल बाद ये बीमारियां उभरती हैं।