संपर्क : 7454046894
दाढ़ी को घना और काला कर देगा यह प्रयोग

आजकल नवयुवकों में दाढ़ी रखने का चलन बढ़ गया है. किंतु हर युवक को घनी दाढ़ी नहीं आती एवं कुछ मित्रों को सफेद बालों से परेशानी होती है. कुछ घरेलू उपाय करके इस समस्या का हल सरलता से किया जा सकता है.
आइए जानते हैं कैसे -
सामग्री -
लाल मसूर दाल 20 ग्राम
1 बड़ा आलू
गुलाबजल
मसूर की दाल को बारीक पीस लें. जब दाल पिस जाए तो अब आलू भी उसी के साथ पीस लें.
आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिला कर पतला सा पेस्ट बना लें.
अब इस पेस्ट से चेहरे की मालिश करें दाढ़ी की जड़ों तक यह पेस्ट अवश्य पहुँच जाए.
10 मिनट हल्के हाथ से मालिश करके 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर पानी से धो लें.
यह प्रयोग सप्ताह में 2 दिन करें.
3 महीने तक लगातार करें.
नियमित प्रयोग से त्वचा का रंग साफ हो जाएगा एवं बाल ज़्यादा उगेंगे एवं सफेद बाल जड़ से काले होना आरंभ हो जाएँगे.