संपर्क : 7454046894
वज्र दंती के लाभ
शरीर के लिए फायदेमंद
वज्र दंती हमारी शरीर मे ना सिर्फ दांतो संबधी प्रोब्लम को दूर करने मे उपयोगी होता है बल्कि यह शरीर मे होने वाली कई तरह की परेशानी को दूर करने मे भी उपयोगी हो सकता है। जैसे की सांस संबधी बीमारी,खांसी की परेशानी जोडों मे दर्द की परेशानी यह पौधा हमारे शरीर मे जड़ी बूटियों की तरह से काम करने मे काफी उपयोगी माना गया है।
कई रोगों का एक इलाज
किस तरह से इसका उपयोग आपके शरीर मे फायदा करता है।अगर आप इसका काढ़ा बनाकर पीतें है तो यह आपके शरीर के लिए काफी उपयोगी होगा। इसके ताजे पत्तों को लेकर उन्हे सुखाकर कटोरे मे पानी मे डाल कर काढ़ा बना लें। और उसे छान लें। इसके बाद दिन मे दो बार इसका यूज करने से ये आपके बुखार मे काफी उपयोगी होगा।
दातों की हर बीमारी दूर होगी
अगर आपके मसूडो या दांतो से खून आ रहा है। दांतो मे सेंसिटाईजेसन की प्रोब्लम है या फिर दांतों मे कैविटी है तो आपके लिए व्रजदंती का पौधा काफी उपयोगी होगा। इसकी जड़ं से तैयार जड़ीबूटी से कुल्ला करने से यह समस्याएं खत्म हो जाती है। और आप वज्र दंती के पत्तों या जड़ का पाउडर बनाकर उसे दंतमंजन की तरह से यूज कर सकते है। ये आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
व्रजदंती की पत्तियों का पेस्ट बनाकर आपके घावों सबंधी प्रोब्लम को दूर करने मे काफी उपयोगी होगा। और आपके दर्द मे भी राहत का काम करेगा। और सूजन सबंधी प्रोब्लम को भी दूर करेगा। यानी इतना समझ लीजिए कि भारत में होने वाली इस बहुमूल्य औषधि को आज सहेज कर रखने की जरूरत है। इसके अलावा भी इसके कई जबरदस्त फायदे हैं।
बालों के लिए फायदेमंद
ये आपके बालों के लिए भी काफी उपयोगी होगा। इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर सिर पर लगाने से यह आपके बालों के लिए काफी उपयोगी होगा। यह आपके बालों की ग्रोथ तो बढ़ाएगा ही साथ ही आपकी फटी एडियों से निजात दिलाने मे भी काफी उपयोगी होगा। कुल मिलाकर कहें तो भारत में होने वाला वज्रदंती हर लिहाज से सबसे ज्यादा कामगार है।