संपर्क : 7454046894
सिफलिस (उपदंश) क्या है

सिफलिस टी पैलिडम (T. Pallidum) बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है जिसका पहला संकेत त्वचा पर हल्का दर्द होना होता है। यह यौन अंगों, गुदाशय या मुंह के अंदर हो सकता है। इसके मौखिक, गुदा या योनि संभोग जैसी यौन गतिविधि के दौरान फैल जाने की संभावना बहुत अधिक होती है।
इस बीमारी के सबसे पहले संकेत जननांग, गुदाशय, मुंह या त्वचा की सतह पर दर्द रहित फफोले उत्पन्न होते हैं।
इस संक्रमण के दौरान होने वाले घाव अपने आप ही ठीक हो जाते है, लेकिन फिर भी इनका इलाज किया जाना आवश्यक है नहीं तो बैक्टीरिया शरीर में रह सकते हैं और मस्तिष्क समेत शरीर के अन्य अंगों को क्षति पहुंचा सकते हैं यह लंबे समय तक शरीर में निष्क्रिय रह सकता है