पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान

ज्यादातर लोग पेशाब में झाग को सामान्य तौर पर लेते हैं और अनदेखा करते हैं. लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि पेशाब में झाग आना या बुलबुले बनना आम या सामान्य नहीं है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।

पेशाब में झाग या बुलबुला का आना दर्शाता है कि हमारा शरीर अंदरूनी रूप से बीमार है यानी कि कहीं ना कहीं कुछ तो समस्या है जिसकी वजह से पेशाब में झाग आ रहा है।

वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जो हमारी जान के लिए आफत भी बन सकता है.
इसलिए इसके नुकसान के बारे में हर किसी को निश्चित रूप से जानना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर पेशाब में झाग आने के पीछे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं और ये हमारे शरीर को क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं.

* तनाव:

जिन लोगों को अधिक मानसिक तनाव होता है उन्हें यूरिन की यह समस्या हो सकती है। एलब्यूमिन नाम का एक प्रोटीन जो यूरिन में पाया जाता है, अधिक तनाव लेने के कारण यह प्रोटीन किडनी से बाहर निकलने लगता है जिससे यूरिन में झाग बनती है।

* किडनी में पथरी:

किडनी में पत्थरी या इसके अस्वस्थ होने की वजह से भी यूरिन में झाग बनती है।

* गर्भावस्था के दिनों में -

आम तौर पर जब महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उनके किडनी का आकार बढ़ने लगता है. डॉक्टरों की माने तो प्रेगनेंसी के दिनों में महिलाओं की किडनी में काफी ज्यादा मात्रा में अमिनो एसिड फिल्टर होता रहता है जिसकी वजह से पेशाब में झाग आने लगता है.

* डिहाइड्रेशन -

डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है और पेशाब गाढ़ा होने लग जाता है जिसकी वजह से भी पेशाब में झाग आना आम बात है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है तो आपको भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए।

* बार बार पेशाब आना -

अगर किसी व्यक्ति को बार बार पेशाब आता है तो ऐसे में पेशाब में झाग आना सामान्य सी बात है इसमें कोई डरने की बात नहीं होती.

* प्रोटीन की मात्रा का बढ़ना -

प्रोटीन का जरूरत से ज्यादा सेवन हमारे शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ा देता है.
अगर हमारा शरीर स्वस्थ है और उसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जाती है तो ऐसे में ये प्रोटीन पेशाब के द्वारा बाहर आता है जिसकी वजह से पेशाब में बुलबुले या झाग आने लगते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि उचित मात्रा में ही प्रोटीन लेना चाहिए.

*यूरीन में इंफेक्शन -

यूरिन में इंफेक्शन होने की परिस्थिति में जो रोगाणु होते हैं वे पेशाब के रास्ते बाहर निकलते रहते हैं जिसकी वजह से पेशाब में बुलबुले या झाग बनने लगते हैं. इसके लिए एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करना चाहिए.

* किडनी खराबी के लक्षण -

कई बार लगातार पेशाब में झाग का बनना किडनी के खराब होने का भी संकेत दे सकता है. इसलिए अगर आपके पेशाब में लगातार झाग आ रहा है तो तुरंत ही किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से आपको परामर्श लेने की आवश्यकता है।

आप ध्यान देंगे तो पाएंगे कि किसी भी बीमारी के इलाज के लिए जाएं तो पेशाब की जांच करवाने के लिए निश्चित रूप से कहा जाता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के पेशाब के बदबू या फिर रंग से उसके स्वास्थ्य की जानकारी मिल सकती है. परंतु कभी-कभी अगर झाग आता है तो ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन लगातार ऐसा हो रहा है तो निश्चित रुप से तुरंत ही डॉक्टर की परामर्श ले लेनी चाहिए.

पेशाब में झाग - हमारा शरीर ऐसा है जो किसी भी बीमारी का संकेत हमें निश्चित रूप से देता है. बस आवश्यकता होती है हमें उसे पहचानने की और अपने आप को स्वस्थ और फिट बनाएं रख सकते हैं.

Dr Neeru Sain(MD in ACU)
Health Healing Centre

 

 

Vote: 
5
Average: 5 (1 vote)

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 481 19
2 मेकअप करने का स्टेप 12: लिप ग्लॉस 408 17
3 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,179 16
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,539 15
5 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 301 14
6 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 622 14
7 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,550 14
8 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,467 14
9 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 391 13
10 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,742 13
11 पेट दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 333 12
12 पढ़ाई का सही वक्त : जेईई मेन में सफल होने के लिए आखिरी वक्त की तैयारी वाले टिप्स 3,198 12
13 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,685 12
14 महिला मुखमैथुन के दौरान योनि को कैसे चूसा जाता है 4,835 11
15 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,042 11
16 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 292 11
17 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 448 11
18 बर्थडे गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड 240 11
19 बच्चा कैसे होता है 946 10
20 किस चीज में कितनी कैलोरी होती है 237 10
21 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,823 10
22 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 167 10
23 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,550 10
24 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 251 9
25 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 398 9
26 गुलाब के औषधीय गुण 7,505 9
27 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के पांच सबसे कारगर उपाय 3,527 9
28 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 159 9
29 आख़िर कब तक करनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग 2,632 9
30 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,410 9
31 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,442 9
32 हनीमून क्या है? 351 9
33 दुनिया का सबसे मीठा फल अंजीर है। 6,618 9
34 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,055 9
35 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,001 8
36 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 706 8
37 बलगम से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 220 8
38 साबुन या फ़ेसवॉश से त्वचा रूखी होती है 4,663 8
39 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,124 8
40 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 313 8
41 बलगम बनने का कारण 251 8
42 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 287 8
43 स्वास्थ्य क्या है आइए जाने की अपने आप को कैसे स्वास्थ्य रखें 5,513 8
44 कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय 1,187 8
45 फलियां और दाल में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 342 8
46 मैथी खाने के फ़ायदे 3,199 8
47 बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल 196 8
48 इरेक्शन कैसे होता है? 266 8
49 जोश बढ़ाने का तरीका मन को चिंता मुक्त रखें 232 8
50 सर्दियों में जुकाम और नाक से पानी आने को दूर करनें के लिए पिये गर्म पानी और भी चीजो का प्रयोग करें आइये जानें 6,660 8
51 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 377 8
52 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 285 8
53 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,147 8
54 जल जाने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 970 8
55 तरबूज खाने के फायदे 4,584 8
56 गूलर के औषधीय गुण दांत व मसूढ़े स्वस्थ रखे 254 8
57 मर्जरी आसन 1,684 8
58 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,911 8
59 योनि सेक्स 554 8
60 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 315 7
61 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 985 7
62 गर्लफ्रेंड आपको खोने से डरती है 327 7
63 , जॉब करते समय बच्चों का रखे ध्यान आइये जाने बच्चों की परवरिश कैसे करें 3,660 7
64 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,307 7
65 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 392 7
66 पानी पीने के लिए सही समय है खाना खाने से पहले 236 7
67 जननांग मस्सों के घरेलू इलाज 486 7
68 लकवा के लक्षण ,कारण और इलाज 8,856 7
69 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 221 7
70 ज्यादा भूख लगने के कारण क्या है 253 7
71 बलगम दूर करने के घरेलू उपाय 183 7
72 मसूड़ों में रक्त स्राव को रोकने के लिए कारण और उपचार 5,756 7
73 पानी पीने का सही समय है वर्कआउट से पहले 210 7
74 स्टार्ट-स्टॉप मेथड क्या है 180 7
75 ब्रेड, चिप्स और आलू को ज्यादा पकाने से बचिए. फूड वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इससे कैंसर होने का खतरा है. 3,097 7
76 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 250 7
77 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 865 7
78 गिफ्ट देकर रोमांस करे 247 7
79 कॉफी: फायदा या नुकसान? 7,212 7
80 क्या होता है एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव 322 7
81 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 217 7
82 पतंजलि के पास मर्दाना ताकत बढ़ाने की कोई दवाई है या नहीं 8,841 7
83 पांच साल की उम्र तक स्तनपान कराना क्या फायदेमंद है 4,313 7
84 योनि सेक्स (वेजाइनल सेक्स) क्या है? 1,881 7
85 क्या अनियमित माहवारी (अनियमित पीरियड्स) के साथ गर्भवती होना संभव है? 193 7
86 रुखे बालों के लिए घरेलू उपचार 978 7
87 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से क्या कोई लाभ भी होते हैं? 229 7
88 बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय 2,011 7
89 सेक्‍स टाइम बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है कौंच बीज 162 7
90 बालों को झड़ने से रोकने के लिए नारियल का तेल लगाएं 171 7
91 लिंग पर खुजली का घरेलू उपाय 231 7
92 चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय 25,893 7
93 5 संकेत जो बताते हैं आप बिस्तर में अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर रहे हैं 227 7
94 लड़की सुंदर है और अकेली भी है तो क्या सोचता है ये बेशर्म लड़का 6,090 7
95 सिरदर्द दूर करने के कारगर उपाय 5,285 7
96 दाद खाज खुजली को ठीक करने के घरेलू इलाज 2,014 7
97 स्नान संबंधी आचार 4,706 7
98 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 380 7
99 बादाम का तेल बालों को झड़ने से रोके 198 7
100 दाँत दर्द की अचूक दवा 5,433 7